IBPS Clerk Recruitment 2021: अगर आपका भी बैंक में जॉब या नौकरी करने का सपना है तो ये नौकरी अपने लिए बहुत खास होने वाली है । कोरोना लहर कम होने के साथ ही अब नौकरी के रास्ते भी खुलने लगे है । हाल ही में IBPS ने एक नोटिफिकेशन जारी करके क्लेरिकल कैडर के पदों के लिए 5858 पदों पर भर्ती के फॉर्म निकले है ।
IBPS Clerk Recruitment 2021 :
अगर आप भी IBPS क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक IBPS की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करना होगा ।
IBPS Clerk Important Dates
Notification |
Dates |
IBPS Clerk 2021 Notification |
July 11, 2021 |
IBPS clerk application form release date |
July 12, 2021 |
Last day to register for IBPS clerk 2021 |
August 1, 2021 |
End date to pay fees for IBPS clerk 2021 |
August 1, 2021 |
The download of Pre-exam training call letter |
August 2021 |
IBPS Clerk 2021- Pre-exam training |
August 16, 2021 |
IBPS clerk preliminary exam 2021 |
August 28, 29, and September 4, 2021 |
IBPS clerk 2021 prelims result |
September/October 2021 |
IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 |
October 2021 |
IBPS Clerk Mains Exam 2021 |
October 31, 2021 |
शैक्षिक योग्यता :-
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
उम्र सीमा :-
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपकी आयु 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए लेकिन आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गयी है ।
चयन प्रक्रिया:-
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
IBPS Clerk Recruitment के लिए आवेदन कैसे करें:-
- IBPS Clerk Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के आपको सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाना होगा ।
- होम पेज पर आपको CRP Clerical का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- CRP क्लेरिकल क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा । जहा आपको “click here to apply online ” और “click here to view advertisement” के विकल्प दिखाई देंगे।
- अभी आपको click here to apply online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी ।
- नई विंडो में आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गयी सारी जानकारी को भरना होगा जैसे आपका नाम , पता , सिग्नेचर , फोटो , Education डिटेल्स.
- सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा ।
इस तरह आप IBPS Clerk के लिए अप्लाई कर सकते हो ।
महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक: –
Ibps clerk notification 2021 pdf download
ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने के लिए यह लिंक ओपन करें | Click here |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यह लिंक ओपन करें | Click here |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह लिंक ओपन करें | Click here |
IBPS Clerk application fees:
IBPS Clerk Recruitment में आवेदन करने के लिए अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग फीस निर्धारित की गयी है जिसे आवेदक ऑनलाइन प्रोसेस के समय भुगतान कर सकते है , जो की निचे देख सकते है ।
Category |
Application fee |
General and OBC |
Rs. 850 |
SC, ST, and PWD |
Rs 175 |
तो दोस्तों अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हो तो जल्दी से जल्दी इस जॉब के लिए आवेदन करे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।