शादी हो या ट्रीप अब आसानी से कर सकते हैं पुरे ट्रेन या डिब्बे को बुक, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग ?

अगर आपका शादी का रिश्ता कश्मीर से कन्याकुमारी जितना दूर तय हुआ है, तो आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि  इन दूरियों की वजह से आपकी शादी नहीं टूटने वाली। जी हां दोस्तों सही सुना आपने भारतीय रेलवे ने ऐसे ही समस्याओं से निजात पाने के लिए एक नया सिस्टम शुरू किया है। (रेलवे कोच बुकिंग सिस्टम) इस सिस्टम के जरिए अगर आपको शादी में पूरे परिवार के साथ ट्रेन में सफर करना हो तो तो पूरी कोच बुक करने की सुविधा उपलब्ध है, रेलवे के तहत आप पूरे कोच को बुक कर सकते हैं।

 

Railway coach Booking System:

शादी या किसी ट्रिप में पूरे परिवार को एक साथ ले जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, शादी के लिए बरात लेकर जाना हो या भारी मात्रा में लोगों को कहीं घूमने जाना हो एक साथ, तो अब आप ट्रेन में पूरा कोच रिजर्व करा सकते हैं, इसके लिए रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी के जरिए फुल टेरिफ रेट, या एफटीआर सर्विस प्रदान करता है, इसके तहत आप पूरे ट्रेन को या कोच को रिजर्व कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

पूरे ट्रेन या कोच को कैसे बुक कर सकते हैं?

 पूरे ट्रेन या कोच के बुक करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ पर क्लिक करके सबसे पहले आपको उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, फिर आपको एक विकल्प मिलेगा जिसमें लिखा होगा पूरी ट्रेन बुक करें या कोच बुक करें, आप अपने सुविधानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं, विकल्प चुनने के बाद अपनी पूरी डिटेल फील कर करके सबमिट कर दे। उसके बाद आपको पेमेंट का पेज खुलेगा आप उस पेज पर जाकर भुगतान राशि है अदा कर सकते हैं,

भुगतान राशि अदा करने के बाद आपके चुने हुए विकल्प अनुसार कोच या पूरी ट्रेन आपकी बुक हो जाएगी। फिर जिस दिन आपने बुकिंग दिन तय किया है उस दिन आप अपना धूमधाम से ट्रेन में बरात लेकर जा सकते हैं या घूमने जा सकते हैं।

 

ट्रेन कोच बुकिंग करने से पहले नियम जान ले।

आप अपने पूरे परिवार के लिए एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर जैसे किसी भी क्लास में बुकिंग करवा सकते हैं.  रेलवे के नए नियम के मुताबिक अगर आप पूरे कोच को बुक कर रहे हैं तो आपको कुल किराए से 30 से 35 फ़ीसदी अधिक किराया देना पड़ेगा।

अगर आपको केवल एक कोच बुक करना है तो आपको ₹50,000 तक की राशि भुगतान करना पड़ेगा। और वही पूरी ट्रेन को बुक करने के लिए लगभग आपको ₹10 लाख देना पड़ सकता है, यह बुकिंग आप यात्रा से एक महीना से लेकर 6 महीने पहले तक कर सकते हैं, अगर आपका ट्रिप का प्लान कैंसिल हो जाता है तो बुकिंग रद्द भी कर सकते हैं, बुकिंग रद्द करने पर आपके कुल भुगतान राशि में से कुछ राशि कटकर बाकी बची हुई राशि आपके खाते में आ जाएगी।

Leave a Comment