आजकल प्रतिदिन कई सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है परंतु सड़क दुर्घटना के दौरान एक बात है जो किसी को भी नजर अंदाज नहीं करनी चाहिए सड़क दुर्घटना के वक्त वहां सड़क हादसा देखने वाले लोग कभी भी घायल व्यक्ति की मदद नहीं करते हैं मानो तो उन्हें देखकर ऐसा महसूस होता है कि लोग अपनी इंसानियत को खत्म कर चुके हैं ।
परंतु सरकार ने इस समस्या का हल करने के लिए और लोगों के बीच में इंसानियत को जगाने के लिए पैसों का सहारा दिया है क्योंकि अब इंसान तो पैसे को पहचानता है ।
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बड़ा ऐलान:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को बिहार सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि अब सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर व्यक्ति को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा , और इस बड़े ऐलान के बाद परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई कि लोग अब घायलों की मदद के लिए आगे आएंगे।
मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन (घायलों की मदद करने वाले लोगों ) को 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया है , और इस बैठक में राज्य परिवहन आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी , यातायात सुधांशु कुमार , गृह विभाग के मुख्य सचिव अनुपम कुमार साथ ही साथ एनएचएआई पटना के क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे ।
ये भी पढ़े :-
- IRCTC के साथ बनाये केदारनाथ धाम यात्रा को आसान, हेली सेवा के लिए दूसरे चरण पर टिकट प्रक्रिया शुरू, इस तरह करे IRCTC के द्वारा टिकट बुक
- गाड़ी चलाने वाले ध्यान दे, आज ही करवा ले ये काम नहीं तो देना पड़ सकता है 10 हजार तक का चालान, सरकार ने जारी नए चालान की लिस्ट
- IRCTC Free service : सभी यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे की इन गलतियों पर ,यात्री उठा सकते हैं तीन टाइम के फ्री खाने का फायदा
आबादी वाले क्षेत्रों में एनएच के किनारे की जाएगी ग्रिल की व्यवस्था:-
परिवहन मंत्री ने बैठक में एनएचएआई के पदाधिकारियों मैं कहा कि बसावट वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले एनएच के किनारे ग्रिल की सुरक्षात्मक व्यवस्था कर देनी होगी , और इस बार सड़क परिवहन मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी आने की आस की जा सकती है , अन्यथा सरकार लगातार लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के लिए जागरूक कर रही है ।