Google Drive की पापुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है आज मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले हर एक व्यक्ति के फोन में गूगल ड्राइव मौजूद होता है क्योंकि सभी लोग अपने डेटा को गूगल ड्राइव में सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं , Google Drive में फोटो वीडियो और फाइल संबंधित कई जानकारी हम सुरक्षित करके रखते हैं , परंतु हाल ही में कई यूजर्स मैलवेयर फिशिंग अटैक का शिकार हो गए हैं । और यही कारण है कि गूगल ने अपने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है ।
जी हां ! आप सभी को बता देकी Googal ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक बड़ी चेतावनी का ऐलान किया है , जी हां आप सभी को बता दे की यूजर्स के लिए काफी खतरनाक हो सकता है या स्कैन जी हां गूगल ने अपने सभी यूजर्स को स्वयं spam attack से बचने की सलाह दी है ।
आखिर क्या है मामला :-
खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गूगल अकाउंट से कनेक्ट गूगल ड्राइव पर एक संदिग्ध फाइल यूजर्स को सेंड की जा रही है , वही का यूजर्स ने गूगल पर फाइल रिसीव होने की रिक्वेस्ट के बारे में जानकारी दी है , और अगर कोई यूजर इस रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देता है तो गूगल ड्राइव में मौजूद उसका सारा डाटा चोरी हो सकता है ।
गूगल ने दी चेतावनी :-
गूगल ने कंफर्म करते हुए अपने सभी यूजर्स को चेतावनी जारी की है कि गूगल ड्राइव पर spam अटैक हो रहे हैं , इसके साथ ही साथ गूगल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी यूजर्स को संदिग्ध फाइल की रिक्वेस्ट आती है तो उसे समा फाइल में मार्क कर दें अन्यथा गलती से भी रिक्वेस्ट को अप्रूव ना करें ।
संदिग्ध फाइल पर करें Report / block :-
अगर किसी भी यूजर्स को संदिग्ध फाइल मिलती है तो यूजर्स काफी आसानी से फाइल पर रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए फाइल को ओपन करके 3 डॉट में क्लिक करके ब्लॉक या फिर रिपोर्ट कर सकते हैं ,हालांकि होने वाले स्टांप अटैक से सतर्क रहना सभी यूजर्स के लिए काफी जरूरी है ।