GOBAR- Dhan Yojana Online | गोबर-धन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | गोबर-धन योजना एप्लीकेशन स्टेटस | GOBAR- Dhan Yojana In Hindi| gobar dhan yojana | gobar dhan yojana in hindi |gobardhan scheme guidelines
Gobar dhan Yojana In Hindi :- दोस्तो आज हम इस लेख मे बात कर रहे है GOBAR- Dhan Yojana 2023 के बारे मे, आप इस गोबर धन योजना का उपयोग लेकर अपने जीवनयापन के लिए कैसे धन जोड सकते है, तो आगे बढने से पहले इस योजना के बारे जान लेते है कि है क्या ये गोबर धन योजना को प्रारम्भ करने कि उदघोषणा प्रथम बार उस समय के वित मंत्री अरूण जेटली ने 01 फरवरी 2018 को कि थी उसी को अब वर्तमान सरकार द्वारा आगे चलाया जा रहा है, इस योजना मे देष के किसानो से गोबर व फसलो के अवशेषो को उचित दर पर खरीदा जायेगा यानि के पशूओ के मल, गोबर व खेतो के अपषिष्ट भूसे अथवा घास को कंपोस्ट कर बायोगैस व बायो सी एन जी मे परिवर्तित किया जायेगा।
GOBAR Dhan Yojana 2023 :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन कि बात कार्यक्रम मे सरकार कि नई योजना गोबर धन के बारे मे जिक्र किया और इसके बारे मे जानकरी दि कि सरकार ने इस योजना कि घोषणा 2018 के बजट मे कि थी । उन्होने ये बताया कि इस बार बजट मे स्वच्छ भारत योजना के तहत गाॅवो के लिए बायोगैस के माध्यम से वेस्ट टु वेल्थ और वेस्ट टु एनर्जी बनाने पर जोर दिया गया ।
उन्होने ये भी कहा कि इस GOBAR- Dhan Yojana 2023 का उदेष्य गावो को स्वच्छ बनाना है और पषुओ के गोबर और खेतो के ठोस अपषिष्ट प्रदार्थ को कंपोस्ट और बायो गैस मे परिवर्तित कर उससे धन और उर्जा जनरेट कि करना है।
GOBAR DHAN YOJNA मे कैसे आवेदन करे और इस योजना मे क्या क्या दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया उपयोग मे आयेंगे इन सब कि जानकारी इस लेख मे बतायेंगे, आप इस लेख को पूरा पढे और लाभ उठाये।
GOBAR- Dhan Yojana 2023 Highlights :-
योजना का नाम | गोबर धन योजना |
किस ने लांच की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | गौ धन का उपयोग करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sbm.gov.in/Gobardhan/SLRM_AboutUs.aspx |
साल | 2023 |
Gobar dhan yojana के पात्रता दस्तावेज 2023 :-
Gobar dhan yojana in hindi मे आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताए व दस्तावेज आवष्यक है।
- आवेदक भारत देश के ग्रामीण क्षेत्र का रहवासी होना चाहिए।
- केवल किसान ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है।
- आवेदक का आधार कार्ड ।
- निवास प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नम्बर।
- ईमेल आईडी।
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
Gobar dhan yojana मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
गोबर धन योजना मे जो लोग आवेदन करने कि इच्छा रखते है उन लोगो को आगे का लेख ध्यान से पढने कि जरूरत है और निम्न लिखित प्रोसेस का पालन करते हूए आनलाइन आवेदन करे।
- सबसे पहले आवेदक को योजना कि आफिसियल वेबसाइट https://sbm.gov.in/Gobardhan/SLRM_AboutUs.aspx को ओपन करना होगा ।
- अब इसके होम पेज पर Registration जैसा कि हमने मार्क किया है ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा ।
- इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फाॅर्म दिखाइ देगा उस फार्म मे पुछी गई जानकारी कैसे भरनी है वो हम आपको एक एक काॅलम के अनुसार व फाॅर्म के चित्र के साथ समझाते है ।
- पर्सनल डिटेल मे अपना नाम व इमेल आईडी भरे ।
- एडरेस डिटेल मे अपना पता भरे फिर राज्य का नाम , जिले का नाम , ब्लाॅक का नाम , ग्राम पंचायत का नाम , गाॅव का नाम भरे ।
- Registration डिटेल मे परिफर्ड युजर आईडी मे आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी को युजर आईडी रख सकते है और आप नया युजर नाम भी रख सकते है जैसा आपको उचित लगे ।
- Registration डिटेल मे ही मोबाइल नम्बर भर के ओ टि पी के लिए लिंक पर क्लिक करे फिर ओ टि पी प्राप्त होने पर ओ टि पी कोड मे फिल करे ।
- Registration डिटेल मे ही आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा अपना पासवर्ड एन्टर करे फिर उसी को कन्फर्म करे ।
- अन्त मे केपसा कोड भर के Registration पुरा करने के लिए सबमिट बटन पे क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको Registration नम्बर प्राप्त होगा उसको नोट कर के रखे जो कि भविष्य मे जानकारी के लिए उपयोगी है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 (PMGAY) क्या है?
Gobar dhan yojana मे लाॅगिन करे?
- जैसा कि आवेदन कि प्रकिया मे आपको बताया गया कि आफिसियल वेब साइट कैसे जाए आप उसी के अनुसार वेब साइट ओपन करे और लाॅगिन बटन मे क्लिक करे
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन होगा और उसमे तीन काॅलम होेगे
- युजर आईडी – इसमे आवेदन के समय निष्यत रखी गई आईडी भरे ।
- पासवर्ड – इसमे आवेदन के समय बनाया गया पासवर्ड भरे ।
- केपसा – पेज मे दिख रहा केपसा भरे और लाॅगिन करे ।
Gobar dhan yojana कि उपयोगिताए व विशेषतांए?
- एक किसान हमेशा ये चाहता है कि उसके खेतो के कचरे का एव अपने पशुओं के मल का सही उपयोग हो और इसके साथ स्वच्छ भारत योजना का अपना सपना अपने आप पुरा हो रहा हो यानि कि यहाॅ एक योजना दुसरी योजना को सहयोग कर रही है।
- गाॅवो मे अगर स्वच्छता होगी तो बिमारिया कम होगी और लोगो कि अतिरिक्त आय भी बढेगी ।
- इस योजना को गैल्वनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज धन योजना भी कहा जाता है।
- इस योजना द्वारा देष के प्रत्येक जिले का एक गाॅव चुना जाएगा और प्रत्येक जिले मे एक क्लस्टर का निर्माण कर कम से कम 700 कलस्टर खोले जायेंगे।
- गोबर धन योजना मे देष के किसानो को आर्थिक संसाधन लाभ भी प्रदान किये जायेंगे।
- गोबर धन योजना मे केन्द्र सरकार 60 प्रतिषत एव राज्य सरकार 40 प्रतिषत योजना के कि कुल फंड का उपलब्ध करवायेगी।
- गोबर धन योजना से पषु आरोग्य बेहतर होगा और उत्पादकता बढेगी।
- बायो गैस के खाना पकाने और लाइटिंग के लिए उर्जा के मामले मे आत्म निर्भरता बढेगी।
- बायो गैस की बिक्री आदि के लिए नई नौकरियों के अवसर मिलेंगे ।
- गोबर धन योजना के सुचारू व्यवस्था के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया जाएगा जो किसानो को खरीदारो मे जोडेगा ताकि किसानो को गोबर का सही दाम मिल सके।
Gobar Dhan Yojana बायोगैस प्लांट साइज
बायोगैस प्लांट की कैपेसिटी (m³) | पशुओं की संख्या | गोबर की मात्रा (kg) | खाना बनाने के लिए व्यक्तियों की संख्या |
1 | 2-3 | 25 | 2-3 |
2 | 3-4 | 50 | 4-5 |
3 | 5-6 | 75 | 7-8 |
4 | 7-8 | 100 | 10-11 |
6 | 10-12 | 150 | 11-16 |
गोबर धन योजना स्टैटिसटिक्स
Application/DPR Received | 341 |
Application/DPR Awaiting Approval | 198 |
Number of villages where application/DPR Received | 320 |
Application/DPR Approved | 118 |
Application/DPR Approved by block | 170 |
Application/DPR Rejected | 14 |
Number of STAC Formed | 23 |
Total Number of Technical Agency Empanelled | 130 |
सही और सटीक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन करे ।
निष्कर्ष:-
आज के पोस्ट में हमने आपको गोबर-धन योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी दे दी है आप भी Gobardhan scheme guidelines को फॉलो करके इस योजना का लाभ उठा सकते हो। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी है तो शेयर करे और अगर कोई भी परेशानी हो तो कमेंट करे ।