Dearness Allowance: त्रिपुरा राज्य के कर्मचारियों को होली के तोहफा की बड़ी सौगात दे दी गई है, जी हां! आप सभी को बता दे की त्रिपुरा राज्य की सरकार ने केंद्र कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान कर दिया है। त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री Manik Saha ने बताया कि मंगलवार को राज्य कर्मचारियों के लिए डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) को 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है , DA में किए गए बढ़ोतरी के बाद यह फैसला 1 जनवरी 2024 से प्रभावी मानकर राज्य कर्मचारियों को पेंशनर्स को एरियर का भुगतान किया जाएगा ।
विधानसभा में मुख्यमंत्री का ऐलान :-
खबरों से पता चला है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह ने विधानसभा में राज्य कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी करने के बारे में बताया और इसके साथ ही साथ कहा कि लिए गए इस फैसले से राज्य के 1.06 लाख कर्मचारियों और 82 हजार पेंशनर्स को बड़ा फायदा होगा , और DA के इस फैसले के बाद राज्य सरकार के खजाने पर 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने DA में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि हमें अधिक प्रसन्नता है कि लिए गए इस फैसले के बाद त्रिपुरा के राज्य कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी ।
ये भी पढ़े : –
- EPFO ने बढ़ा दिया ब्याज, अब DA Hike की बारी, HRA की भी संभावना ! जल्द खुशखबरी देगी सरकार..
- RBI की लगी मोहर ! जल्दी ही मर्ज होंगे ये दोनों बैंक, जल्द जानिए कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं
- RBI Rule : अब Loan लेने के बाद भी लीजिए चैन की नींद ! तुरंत जानिए Loan और EMI से जुड़े नए नियम
- यात्रियों के लिए बड़ी सौगात! भारतीय रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी पैसेंजर टिकट पर 50% की कटौती
DA बढ़कर हुआ 25 फ़ीसदी :-
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने DA में 5 फीसदी का ऐलान करते हुए राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है इसके साथ ही साथ अब राज्य कर्मचारियों का DA 20 फ़ीसदी से बढ़कर 25 फ़ीसदी हो गया है , मुख्यमंत्री ने राज्य बजट की सहरना करते हुए कहा कि बजट को देखते हुए ही DA में बढ़ोतरी की गई है जिससे कि राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी ।