हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से केंद्र कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खुशखबरी दी थी परंतु अब कुछ दिनों के बाद ही केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा तोहफा लेकर सामने आई है ।
दरअसल केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को और उनके परिवार वालों को दी जाने वाली सीजीएचएस सेवा में कुछ बदलाव किए हैं । अब सरकार सेंट्रल हेल्थ स्कीम के तहत अधिक पैसों का भुगतान करेगी , जिससे कुल 44 लाख लोगों को इसका फायदा होगा ।
बढ़ाई गई CGHS RATE :-
अगर देखा जाए तो सीजीएचएस के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी और पेंशनर शामिल है । काफी लंबे से अस्पताल वाले सीजीएचएस की रेट को बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे थे , आखरी बार सीजीएचएस की रेट वर्ष 2014 में बढ़ाई गई थी , वही इस पर वर्ष 2023 को सीजीएचएस की रेट को बढ़ाया गया है ।
CGHS की रेट को बढ़ाने के बाद सरकार के ऊपर अब 240 करोड़ से 340 करोड़ का बोझ बन गया है , परंतु अगर देखा जाए तो यह सीजीएचएस का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि पहले नजदीकी हस्पताल सीजीएचएस रेट के कारण सीजीएचएस के तहत मरीजों का इलाज करने के लिए ना नुकुर करते थे परंतु सीजीएचएस की रेट बढ़ाने के बाद अब मरीजों को सभी प्रकार की फैसिलिटी दी जाएगी ।
ये भी पढ़े :-
- रेलवे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले , कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान
- सरकार द्वारा कर्मचारियों के कमीशन भत्ते में की गई 4% की बढ़ोतरी ,साथ में अब 2 महीने का एरियर
- Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, अब इन राज्यों में भी लागू होगी OPS
- आयुष्मान कार्ड से आप भी करवा सकते है 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, ऐसे चेक करें पात्रता
वर्ष 2014 के बाद अब बदला गया है CGHS Rate :-
सरकार के द्वारा सीजीएचएस की रेट में आखरी बदलाव वर्ष 2014 में किया गया था परंतु इस बार वर्ष 2023 में CGHS RATE में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं :-
- आईपीडी (OPD/IPD) चार्ज – 350 रुपए
- आईसीयू (ICU) चार्ज – 5400 रुपए, (प्राइवेट वार्ड 4500₹ एनएबीएच 850₹ )
अधिक बढ़ाया गया है सेमी प्राइवेट वार्ड का चार्ज :-
CGHS स्कीम के तहत सेमी प्राइवेट वार्ड का चार्ज ₹2000 से बढ़ाकर ₹3000 कर दिया गया है , अन्यथा प्राइवेट वार्ड के लिए ₹3000 बढ़ाकर अब ₹4500 चार्ज कर दिया गया , केवल इतना ही नहीं सरकार ने अब वीडियो कॉल की सुविधा देकर रेफरल प्रक्रिया को और भी अधिक सरल और सुगम बना दिया है पहले लाभार्थियों को स्वयं सीजीएचएस सेंटर जाकर लाभ लेना पड़ता था।
अंत में हम आपको बता दें कि सरकार के सीजीएचएस चार्जेस में बदलाव करने के बाद लगभग 44 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा होगा क्योंकि पहले के मुकाबले में नजदीकी सभी हस्पताल वाले अब सीजीएचएस इस्तेमाल करने वाले लोगों का इलाज करेंगे , जिससे लोगों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी।