कुछ दिनों पहले ही देश में 2000 के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है एक बार फिर से भारतीय जनता को नोटबंदी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस बार नोट बदलने के लिए काफी अधिक समय सीमा दी गई है ।
नोट बंदी को लेकर भारतीय गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है लोग बैंक में जाकर आसानी से नोट को एक्सचेंज कर सकते हैं हालांकि 30 सितंबर के बाद 2000 के नोटों को अमान्य माना जाएगा।
नोटबंदी की खबर के बाद सभी बैंकों में नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और भारी भीड़ बैंक में मौजूद कर्मचारियों के पास नोट बदलने के लिए आ रही है , हालांकि आरबीआई की ओर से नोट बदलने पर किसी भी प्रकार का एवरेज या फिर नियम नहीं लागू किया गया था परंतु बढ़ते मामलों को देखते हुए आरबीआई की ओर से ट्रांजैक्शन फीस लगाने का ऐलान कर दिया गया है और कई बैंक अब नोट के बदलने पर शुल्क लेंगे ।
SBI दे रहा है तीन मुफ्त transaction
मीडियो रिपोर्टर्स के अनुसार प्राप्त जानकारी से यह पता चला है कि देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको महीने में तीन मुक्त डिपॉजिट करने का मौका देगा , इसके बाद आगे डिपॉजिट पर ₹50 और साथ में जीएसटी वसूलने की बात आई है , वहीं ग्राहकों को महीने में पैसे जमा करने के लिए भी तीन ही मौके दिए जाएंगे वहीं मशीन के द्वारा पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा अगर डेबिट कार्ड की द्वारा पैसे जमा किए जाते हैं ₹22 चार्ज देना होगा ।
ये भी पढ़े :-
- जान लीजिए 2000 💸💸के नोट बदलने की नई प्रक्रिया, RBI का नया प्रतिबंध किया गया घोषित😱, यहां जानिए पूरी जानकारी
- Income Tax Notice: इस प्रकार से बैंक ट्रांजेक्शन💸💸 से बचे वरना, आपको भी आ सकता है नोटिस😱
- इस बैंकों में लग रही है लंबी लाइन😱, Fixed Deposit पर मिल रहा है 9.5% ब्याज दर 💸💸, यहां जानिए पूरी जानकारी
- सरकार ने किया GST में बड़ा बदलाव, 1 अगस्त से भरना पड़ेगा चालान, जानिए क्या है नए नियम?
Kotak बैंक दे रहा है 5 मुफ्त Transaction
वही कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को महीने के 5 फ्री ट्रांजैक्शन देने की बात कही है , इसमें बैंक की ओर से जमा और निकासी दोनों प्रक्रिया पर बात रखी गई है वही 5 ट्रांजैक्शन पार होने के बाद ग्राहक को 150 लेवी चार्ज देना होगा , यह नियम चाहे बैंक में जमा प्रक्रिया हो या निकासी या फिर मशीन दोनों में लागू होगा ।
HDFC बैंक दे रहा है 4 मुफ्त Transaction
वहीं अगर सभी बैंक में एचडीएफसी बैंक की बात करें तो एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को चार मुफ्त ट्रांजैक्शन देने की बात रखी है और ट्रांजैक्शन लिमिट को पार करने के बाद 150 रुपए चार्ज देना होगा , लिमिट के बाद अगर ग्राहक दो लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन या फिर जमा करते हैं तो उन्हें ₹5 से लेकर 150 तक टैक्स भरपाई करनी होगी ।
ICICI बैंक दे रहा है 4 मुफ्त Transaction
आईसीआईसी बैंक ने अपने ग्राहकों को चार मुक्त ट्रांजैक्शन की फ्री सुविधा दी है अगर इसके बाद ग्राहक लिमिट को पार करते हैं तो उन्हें ₹150 एक्स्ट्रा चार्जेस देने होंगे , वही ग्राहक अपने बचत खाते में महीने में 1 लाख जमा या फिर निकासी कर सकते हैं और इसके बाद लिमिट को पार करने पर ₹1000 पर 5 से 150 रुपए एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा ।
Image Source – CNBCTV18.Com