कक्षा 10 और 12 की पढाई करने के बाद विद्यार्थी काफी परेशानी में रहते हैं की उनको आगे क्या करना हैं - क्या नही. इसी समस्या को देखते हुए Bihar Career Portal की शुरुआत की गई हैं
Biharcareerportal.com काफी फायदेमंद हैं. बिहार में लागू इस बिहार करियर पोर्टल पर छात्रों को शिक्षा, संस्थान और करियर से सम्बंधित अन्य जानकारी दी जायेगी.
बिहार राज्य के बिहार शिक्षा परिषद् ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के समर्थन के साथ शुरुआत किया हैं. वर्तमान में इस करियर पोर्टल को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के छात्रों के लिए लांच किया गया हैं.
Bihar career guidance portal पर 5000 से भी अधिक करियर चुनाव के आप्शन मिलते हैं. इस पोर्टल पर आपको कई ऐसे शिक्षक भी मिलते हैं तो सीधे आपसे बात कर आपको आपके करियर को चुनने में मदद करते हैं.
यही आप भी बिहार के स्टूडेंट है बिहार करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोसेस देख सकते है |