Police Verification Form MP 2024 : अगर आप सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस में Work करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने चरित्र की जांच का का प्रमाण पत्र देना होता है जो की Police Verification के बाद बनता है । आज हम इस लेख के द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन कैसे बनाया जाता है और Police Verification Form MP download करने की सारी जानकारी बताएंगे |
Police Verification क्या है?
पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आप सरकारी व गैर सरकारी ऑफिस में जॉब करना चाहते है, किसी भी ऑफिस में जॉब देने से पहले उस संस्थान से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाते है जिसमे से पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है।
इस प्रमाण पत्र में आपसे जुडी बातें जैसे आपका चरित्र कैसा है ? उसपे कोई मुकदमा तो नहीं चल रहा? और ,आपका चरित्र पूर्ण रूप से शुद्ध है को पूर्ण रूप से verify किया जाता है । नौकरी के साथ साथ पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म ऐसे कही दस्तावेज भी होते है जिनके बनाते वक़्त यह फॉर्म की आवश्यकता होती है ,जैसे पासपोर्ट आदि ।
MP Police Verification Form
आज के समय में यह फॉर्म बनाना बहुत ही सरल हो गया है पहले ऑफलाइन ही प्रक्रिया होती थी अब ऑनलाइन भी इसे बना सकते है हालांकि यह सुविधा हर राज्य में शुरू नहीं हुई है जहाँ ऑनलाइन सुविधा है वे आसानी से यह फॉर्म बना सकते है जहां पर आप घर बैठे ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट मंगवा सकते हैं |
Police Verification की सुविधा जहा ऑनलाइन नहीं है , वहां ऑफलाइन पुलिस वेरिफिकेशन का एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं |
पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है ?
Police Verification Form MP बनाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट का आपके पास होना बहुत जरुरी है जो की निम्न है ।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- फोटो
- पोस्टआर्डर
पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- अगर किसी प्रकार आपका पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन नहीं हो रहा है , तो आप ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|
- आप पुलिस स्टेशन के पुलिस वेरिफिकेशन ऑफिस में जाकर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आप पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते ।
How To Apply For MP Police Verification Certificate 2024 :-
अगर आप भी MP Police Verification ऑनलाइन करना चाहते हो तो इसके लिए आप मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये गए Portal पर जाकर निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप MP Police Verification Form Online Fill कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको MP Police Verification Form Online Portal पर जाना होगा और Signin करना होगा l
- जहा आपको Create Login Option पर क्लिक करने के बाद सभी जानकारी भरकर Login ID, Password बना लेना होगा l
- अब आप बनायीं गयी Login , Password कि सहायता से लॉगिन करे और पोर्टल में नागरिक सेवाएं Option Select करे।
- इसके पश्चात सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर के प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
- इस तरह आप MP Police Verification Form प्रोसेस को ऑनलाइन कर सकते हो।
महत्वपूर्ण जानकारी –
Police Verification Form MP Hindi pdf Download 2024
अगर आप भी मध्य प्रदेश से है और आप भी Police Verification करवाना चाहते है तो इसके लिया आपको निचे दिए गए डाउनलोड लिंक में Police Verification Form MP/ अनुप्रमाणन फॉर्म (Police Verification Report) एवं शपथ पत्र मिल जायेगा जिसे डाउनलोड करके आप आसानी से भर कर अपना पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकते हो।
निष्कर्ष:-
आज आपको इस ब्लॉग द्वारा Police Verification Form MP 2024 की जानकारी देने की कोशिश की हैऔर साथ ही हमने इस पोस्ट में ऊपर Police Verification Form MP Hindi pdf Download करने का भी लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो ।
पुलिस वेरिफिकेशन राज्य के वासियों के लिए भी आवश्यक है उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट लाभदायक व पसंद आया होगा इससे सम्बंधित कोई भी और जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है तो आप MP Police Citizen Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए भी आप इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या या कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो ।
Police verification
Police verifiction form mp