लोहड़ी और मकर संक्रांति से पहले यात्रियों को झटका, बदला गया इन ट्रेनों का रूट, यहां जानिए List और Schedule संबंधित जानकारी 

Train Reschedule Routes Divert : यात्री गणों को सूचित किया जाता है कि लोहड़ी मकर संक्रांति और पोंगल से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है, जी हां! आप सभी को बता दे की उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल। सेंट्रल दोहरीकरण कार्य के करण नॉन ब्लॉकिंग ट्रेनों का शेड्यूल में परिवर्तन देखने को मिलेगा , ऐसे में सभी यात्री गणों को सूचित किया जाता है कि त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी यात्रा का शेड्यूल बनाने से पहले ट्रेन का शेड्यूल जरूर जांच ले वही आज आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए ट्रेन के शेड्यूल संबंधित सभी जानकारी लेकर आए हैं , तो चलिए आपको और अधिक जानकारी देते हैं :- 

दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस का रूट शेड्यूल  :- 

जानकारी के लिये आप सभी को बता दे अगर आप 10 जनवरी से 19 जनवरी के बीच में अपनी कोई भी यात्रा का शेड्यूल बना रहे हैं तो कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं जिसकी जानकारी आपको होनी काफी जरूर है वही आप सभी को बता दे की दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस (12226) के रूट परिवर्तित होकर लखनऊ- सुल्तानपुर, जौनपुर, सिटी-शाहगंज से संचालित होगा वही । 

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस का रूट शेड्यूल :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की 18 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017) जफराबाद,सुल्तानपुर,लखनऊ के रास्ते से परिवर्तित चलाई जाएगी ‌ ।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आनन्द विहार टर्मिनल  का  रूट शेड्यूल :- 

17 जनवरी 2024 को आनंद विहार टर्मिनल का रूट शेड्यूल परिवर्तित किया गया है वही इस दिन यह ट्रेन 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावन लखनऊ, सुल्तानपुर ,  जफराबाद मार्ग पर परिवर्तित होकर चलाई जाएगी । 

 

मऊ आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रूट शेड्यूल :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता देगी 14 जनवरी को मऊ से चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है वही यह ट्रेन शाहगंज-जौनपुर-जॉनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ के मार्ग से संचालित होगी । 

आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस रूट शेड्यूल 

आसनसोल से चलने वाली गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूट शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है , वही 16 जनवरी को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा पर संचालित की जाएगी। 

ये भी पढ़े :- 

 

जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस रूट शेड्यूल 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 16 और 19 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग छपरा – गोरखपुर -बाराबंकी पर संचालित की जाएगी। 

 

आज़मगढ़-दिल्ली कैफ़ियात एक्सप्रेस रूट शेड्यूल 

17 जनवरी को आज़मगढ़ दिल्ली किफायती एक्सप्रेस(12225) रूट शेड्यूल 1 घंटे भी लंबित होकर अपनी सेवा आज़मगढ़ से 16:25 के स्थान पर 17:25 बजे संचालित की जाएगी ।  

Leave a Comment