शेयर मार्केट में कई ऐसे स्टॉक मौजूद है , जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया है , ऐसे ही एक स्टॉक कंपनी पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Inds Limited) है, वही 1997 में इस स्टॉक की शुरुआत 25 पैसे में निवेश करने से हुई थी परंतु अब स्टॉक ने एक ऐसी रफ्तार पकड़ी की इस गुरुवार को 282 रुपए में क्लोज हुआ ।
महज 1 महीने में बड़ा शेयर का भाव :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की Piccadily Agro Inds Limited एक शराब बनाने वाली कंपनी है , वहीं अगर इस शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर की बात की जाए तो सप्ताह के चौथे दिन यह 282 रुपए पर क्लोज हुआ , वहीं अगर देखा जाए तो 11 जुलाई 1997 से लेकर 19 अक्टूबर 2023 तक इस शेयर से कुल मिलाकर रिटर्न 1,12,700% दिया है , वही रिटर्न से यह बात साफ है कि इस स्टॉक में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को महीने दर महीने मालामाल बनाया है ।
ये भी पढ़े :-
- निवेशकों की हुई बल्ले -बल्ले, इस स्टॉक ने मारी बंपर छलांग ,1 लाख से सीधा 39 लाख का फायदा
- Ola Electric IPO : हो जाओ तैयार, जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक लॉन्च करेगा आईपीओ, मिलेगा कमाई का अच्छा मौका
- मात्र 3 रुपए का शेयर पहुंचा 90 रुपए पर ,साल भर में कई लोग बने करोड़पति, Small Cap Share दे रहा है अब बड़ा रिटर्न
5 साल में शेयर ने बदली किस्मत :-
अगर हम Piccadily Agro Inds Limited के स्टॉक पर पिछले 5 वर्षों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसकी रफ्तार का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है , वही आप सभी को बता दे कि वर्ष 2018 ,26 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 12.03 रुपए थी यानी कि इन 5 सालों में इस शेयर का भाव 2,224.14% बढ़ गया और निवेशकों को स्टॉक में कुल मिलाकर 439.20% रिटर्न दिया जबकि पिछले महीने इसमें 475.28% का तगड़ा रिटर्न देखा गया ।