NIFTY Super Monday : शेयर मार्केट का एक बार फिर से टूटा रिकॉर्ड NIFTY ने रचा नया इतिहास

हफ्ते का पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार ट्रेडिंग कारोबारी के लिए चेहरे पर बड़ी खुशखबरी के साथ आया है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक बार फिर से Nifty ने बड़ा इतिहास रच दिया है जी हां ! आपको बता दे कि इस सोमवार लगभग 3:30 बजे निफ़्टी 185.45 अंको की बढ़त देखने को मिली है , और यह बढ़ोतरी लगातार बढ़ते बढ़ते 20,005.40 अंकों तक पहुंच गई है ।

NIFTY ने रचा नया इतिहास :-

हफ्ते के पहले दिन जब शेयर मार्केट का बाजार खुला तो निफ्टी की शुरुआत ही बढ़ोतरी के साथ हुई , आप सभी को बता दे की बाजार खुलते ही 9:30 बजे निफ्टी की शुरुआत निफ्टी-50 19890 से हुई थी और लगभग 3 से 3:30 के अंदरगत NIFTY ने 20,008.15 अंकों के साथ शेयर मार्केट में नया इतिहास रच दिया । वहीं निफ्टी के द्वारा यह रिकॉर्ड 36 सत्रों के बाद हासिल किया गया है ।

ये भी पढ़े :- Multibagger Share: 4 रुपये वाले शेयर ने मचाया बवाल,1 लाख को बनाया 11 करोड़

मार्च से अब तक 15 फ़ीसदी का इजाफा :-

बता दे कि निफ्टी के द्वारा सोमवार को ऊंचाइयों को छूने के बाद मार से अब तक निफ्टी ने 15 फ़ीसदी का इजाफा  सुनिश्चित किया है , वहीं सोमवार के दिन ऑल टाइम ऊंचाई छूने के बाद क्लोज होने के कुछ मिनट के पहले कुछ गिरावट दर्ज की गई वहीं सोमवार को NIFTY 176.40 अंकों की बढ़त के साथ 19,996,35 के स्तर पर बंद हुआ ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं दूसरी ओर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 66,807.73 के अंकों के साथ खुला और 67, 172.13 अंको से ऊंचाई तक पहुंचा और आखिर में 528.17 अंकों की तेजी के साथ 67,127.08 अंको पर बंद हो गया था ।

ये भी पढ़े :- मोदी सरकार के ऐलान के बाद इस शेयर लगाई ऊंची छलांग, जल्द शहरो में चलेगी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें

Leave a Comment