Papaya Cultivation Scheme : भारत देश के किसान पिछले कुछ समय से मुनाफा देने वाली फसलों की ओर रुख कर रहे हैं वहीं पपीते की फसल भी इनमें से ही एक है, और बिहार सरकार बागवानी के क्षेत्र में पपीते की खेती अधिक मुनाफा देने की संभावना लगती है इससे सरकार अपने किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है, और इस तहत सरकार किसानों को इतने की खेती करने के लिए सब्सिडी दे रही है ।
वहीं अगर आप भी एक किसान है और नई फसल उगाने के बारे में रुख कर रहे हैं तो आपको पपीते की फसल के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इस पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है जिससे आपको अधिक फायदा होगा , वहीं सरकार की सब्सिडी का लाभ उठाकर आप कम खर्च में पपीते की खेती करके दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं ।
कितनी मिलेगी Subsidy:-
बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत पपीते की खेती करने वाले किसानों को 75% सब्सिडी दे रही है, वहीं राज्य सरकार की ओर से पपीते की खेती के लिए इकाई लागत ₹60000 प्रति हैक्टर सुनिश्चित की गई है , वहीं सरकार की ओर से इस पर 75% सब्सिडी यानी कि ₹45000 दिए जाएंगे , यानी कि किसानों को एक हेक्टर भूमि में पपीते की खेती करने पर केवल 15000 का खर्च आएगा ।
ये भी पढ़े :-
- किसानों के लिए खुशखबरी, डीजल पंपसेट से सिंचाई पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, जल्द करें यहां आवेदन
- किसानों की लगी लॉटरी ! Sahbhagita Yojana के तहत मुफ्त में मिलेगी देशी गाय और साथ में हर महीने मिलेंगे 900 रुपए,
- Tractor Trolley Grant Scheme : किसान भाइयों के लिए खुशखबरी। ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने पर मिलेगा 70% अनुदान,
- किसानों को मिलेंगे ₹5000 रूपये, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए जल्द करे आवेदन
अधिक फायदेमंद है पपीते की खेती :-
पपीता एक काफी फायदेमंद फल है इसमें विटामिन A और विटामिन C और अधिकांश मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है पपीता एक औषधि गुणों से युक्त फल है ,और यह कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद है और बाजारों में इसकी काफी अधिक डिमांड भी है , ऐसे में पपीते की खेती किसानों के लिए अधिक फायदेमंद है और केवल इतना ही नहीं सरकार के द्वारा मिल रही सब्सिडी से किसानों को पपीते की खेती में कम लागत लगानी पड़ेगी और मुनाफा उन्हें काफी अधिक मिलेगा ।
सब्सिडी के लिए करें आवेदन :-
अगर आप एक बिहार के किसान हैं और पपीते की खेती के लिए इच्छुक है तो एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत अगर आप पपीते की खेती पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार किसान की ऑफिशल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा और अगर आप इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो नजदीकी उद्यान विभाग से संपर्क करें ।