SBI Fraud Alart : लगातार सभी बैंक ग्राहकों के लिए Bank की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास कर रहे हैं सरल बनाने के साथ-साथ सभी बैंक अपने ग्राहकों को नई-नई सुविधाएं से रूबरू भी करवा रहे हैं ।
वही जिस प्रकार बैंक प्रक्रिया काफी आसान होती जा रही है वही बैंक के ठगी (fraud) के मामले भी काफी अधिक बढ़ रहे हैं , हाल ही में एक और ठगी का मैसेज काफी अधिक वायरल हो रहा है और इस ठगी (fraud) से बचाव के लिए ही SBI ने ग्राहकों को सचेत किया है ।
वायरल हो रहा Fraud मैसेज :-
लगातार कई एसबीआई ग्राहकों को यह मैसेज किया जा रहा है कि उनका अकाउंट तत्कालीन तौर पर बंद कर दिया गया है , और यह भी लिखा गया है कि अगर आप अपने अकाउंट को फिर से शुरू करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें , वहीं कई लोगों के इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो गया ।
ये भी पढ़े :-
- SBI Amrit Kalash Scheme : अब मिलेगा ज्यादा ब्याज 💸💸SBI ने शुरू की नई FD योजना , इस तारीख तक कर सकते है FD
- SBI ATM Franchise : SBI दे रहा है हर महीने 60000 कमाई💸💸 का शानदार मौका ! इस प्रकार उठाएं लाभ🥳
- ATM Cash Withdrawal Rule: SBI ग्राहकों के लिए न्यूज़, अब बदल दिया गया है ATM से कैश निकालने का तरीका
- SBI Stree Shakti Yojana 2023 : महिलाओं के लिए खुशखबरी ! SBI दे रही है 20 लाख रुपये, देखे पूरी जानकारी..
मैसेज को किया गया PBI fact check :-
इस वायरल मैसेज को सरकारी विभाग के द्वारा PBI fact check किया गया तो यह पाया गया कि यह मैसेज पूरी तरह से fraud है । और इसके बाद ही लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई जा रही है कि अगर किसी भी व्यक्ति को उनके अकाउंट बंद होने संबंधित मैसेज आता है तो दिए गए लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें नहीं तो आपको जन मन की हानि हो सकती है ।
A #Fake message impersonating @TheOfficialSBI claims that recipient’s account has been temporarily locked due to suspicious activity#PIBFactCheck
✖️Never respond to emails/SMS asking to share your banking details
✔️Report such messages immediately on [email protected] pic.twitter.com/9SMIRdEXZA
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 16, 2023
Fraud मैसेज आने पर तुरंत करें यहां संपर्क:-
फ्रूट मैसेज के वायरल होते ही एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह घोषणा की , एसबीआई कभी भी अपने ग्राहकों से मैसेज या फिर फोन कॉल या फिर किसी भी माध्यम से उनकी व्यक्तिगत अकाउंट की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर , पिन या पासवर्ड अन्य संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता है , वहीं अगर आप भी इस फ्रॉड मैसेज के चपेट में आते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :-
- [email protected] पर रिपोर्ट करें ।
- Toll-free No ,1930 पर संपर्क कर सकते हैं ।
हमेशा रहे Alart :-
वैसे तो आरबीआई के जरिए हमेशा ही यह मैसेज लोगों तक पहुंचाया जाता है कि किसी भी unknown number , e-mail , Massage से प्राप्त Link पर गलती से भी क्लिक ना करें , और वर्तमान में बढ़ती मोबाइल सेवा की तरक्की को देखते हुए हमेशा ही सावधान Alart रहें क्योंकि जितना ऑनलाइन सेवाएं मिलती है उतनी ही आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है ।