जब से मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आई है तब से लगातार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है लोगों के बीच में भी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का डिमांड बढ़ रहा है और इस बीच लगातार हर कंपनी स्कूटर को मार्केट में उतार रही है जिसमें से एक Honda company भी है, जिसने अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर Honda EM1 को लांच कर के मार्केट में तहलका मचा दिया है ।
Honda EM1: एक्टिवा से पहले होंडा ने धमाका कर दिया है , क्योंकि एक्टिवा से पहले ही होंडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को मार्केट में उतार दिया है , हौंडा की Honda EM1 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर अपने धमाकेदार लुक और कंफर्टेबल राइडिंग के लिए मार्केट में काफी ज्यादा वायरल हो रही है, और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए सही कंपटीशन भी बन रही है ।
अब जब सभी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को Honda का EM1 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर टक्कर दे रहा है और अपने फीचर्स और मॉडिफाइड लुक के लिए बाजार में तहलका मचा रहा है तो इसके फीचर्स के बारे में जानना तो बनता है तो चलिए जानते हैं :-
Honda EM1 Power :-
EMI1 मैं दी गई इलेक्ट्रॉनिक मोटर 0.58kW की क्षमता का पावर आउटपुट और 1.7kW का टॉर्क जेनरेट रखती है , वही ECON मोड का आउटपुट 0.86kW सेट किया गया है , साथ ही साथ इसका ECON मोड थ्रॉटल ऑपरेशन को सॉफ्ट रखता है और टॉप स्पीड को कम हो जाती है परंतु ड्राइविंग रेंज बढ़ जाती है , इसके बावजूद आपको इससे एक स्मूथ और कंफर्टेबल ड्राइविंग का मजा मिलता है ।
ये भी पढ़े :-
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मालिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनियां दे रही है अपने ग्राहकों को 292 करोड़ का रिफंड! जानें पूरा मामला
- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 🛵300km/h की धांसू स्पीड और सिंगल चार्ज पर 132 किलोमीटर तक दौड़ेगी, देखें कीमत
- Ola कंपनी 3 तरीकों से बना रही आपको अपना बिजनेस पार्टनर। Ola के इस नए स्कीम के तहत हर महीनें कर सकते हैं लाखों की कमाई💸💸 जानिए कैसे.
Honda EM1 Range And Speed:-
Honda EM1 को हौंडा कंपनी ने युवाओं की पसंद को देखते हुए तैयार किया है , आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का नाम Honda EM1 इसलिए रखा गया क्योंकि EM का अर्थ इलेक्ट्रॉनिक मोपेड होता है , जो शहरी क्षेत्र में डेली कमयूट करने के लिए तैयार किया गया है । कंपनी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि Honda EM1 मैं मोबाइल पावर पैक यानी कि स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर यह स्कूटर तकरीबन 41.3 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी हाई स्पीड की बात करें तो 45 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Honda EM1 Performance :-
अगर हम Honda EM1 के परफॉरमेंस की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया और कंफर्टेबल है साथ ही साथ कंपनी की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किग्रा वजन को लेकर 10 डिग्री का एंगल बनाकर आसानी से चल सकती है ।
Honda EM1 Attractive look :-
अब जब Honda EM1 अपने परफॉर्मेंस और कई फीचर्स को लेकर मार्केट में तहलका मचा रहे हैं तो इनमे से इसका एक फीचर इसका कस्टमाइज और अट्रैक्टिव लुक भी है ,Honda कंपनी ने जितना ही इसका लुक को मॉडिफाइड और अट्रैक्टिव बनाया है इसके साथ ही कुछ कलर ऑप्शन भी दिए हैं ,Honda EM1 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को (Black ,silver, white) कलर ऑप्शन मिलेगा ।
Honda EM1 Price rate :-
आपको बता दें कि जापानी ऑटोमेकर ने इस धांसू इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को केवल यूरोपीय बाजार में ही लॉन्च किया है , वहीं इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है और भारतीय बाजारों में लॉन्च की कोई भी अधिकारी जानकारी प्राप्त नहीं है परंतु संभावना है कि भारतीय बाजारों में इस वर्ष के अंत में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर नजर आ सकता है ।