आजकल कई लोग ऐसे हैं जो अपने घरों में सोलर पैनल से बिजली उत्पन्न करके इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु कई लोगों का ऐसा भी माना है कि सोलर पैनल से बिजली उत्पन्न करके उपयोग करना काफी झंझट भरा और खर्चीला भी है , अगर इसकी असलियत जानी जाए तो सोलर पैनल को इंस्टॉल करने में केवल कुछ हजार रुपयों का खर्च आता है ।
भारत सरकार बड़े पैमाने पर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर रही है परंतु लोग घरेलू स्तर पर इसका इस्तेमाल करने में घबराते हैं , वही मार्केट में सोलर एनर्जी से जुड़ा हुआ एक नया डिवाइस आया है , इनमें से एक सोलर जनरेटर है , आप अपने घर में इस सोलर जनरेटर डिवाइस को लगाते ही बिजली की काफी अधिक बचत कर सकते हैं और साथ ही साथ फ्री बिजली का भी लाभ ले सकते , तो चलिए आगे हम अब इस सोलर जनरेटर के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देते हैं :
Solar Generator:-
हम आपको जिस जनरेटर के बारे में बता रहे हैं उस सोलर जनरेटर का नाम SR Portables Solar Generator है , यह सोलर पावर जनरेटर आपके घर में मौजूद सभी डिवाइसों को पावर प्रदान करने में सक्षम है ।
आप इस सोलर जनरेटर का इस्तेमाल करके आसानी से अपने सारे डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर , एसी ,पंखा ,टीवी अन्य सभी डिवाइसों का इस्तेमाल कर सकते हैं , साथ ही साथ इस सोलर जनरेटर को लेकर एक खास बात यह भी है कि इस सोलर जनरेटर का आकार काफी छोटा है जिससे आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेकर जा सकते हैं।
ये भी पढ़े :-
- Solar Rooftop Yojana : अब बिजली के बिल से छुटकारा, सिर्फ 500 रुपये में लगाएं सोलर प्लांट, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
- गैस और बिजली का झंझट के पाना चाहते हो छुटकारा तो जल्द घर ले आइए सरकारी चूल्हा ! Free में बनाए खाना
- Solar Light Yojana :अब बिहार के हर गांव होंगे रोशन, जानिए सोलर लाइट योजना की पूरी जानकारी
- सरकार की नई योजना के तहत हर परिवार को मिलेंगे 10 रुपये में LED बल्ब, होगी बिजली की बचत और हर घर होगा रोशन,
SR Portables Solar Generator की खास बात:-
अगर हम इस सोलर पावर जनरेटर की खास बात के बारे में आपको बताए तो यह सोलर जनरेटर आपको घंटों तक पावर बैकअप देता है जब आपका इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड से बिजली कट जाती है तो ऑटोमेटिक यह जनरेटर ऑपरेट होकर आपके सभी डिवाइस को पावर देता है , अन्यथा इस सोलर जनरेटर के उपयोग से आपकी दैनिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी ।
जानिए SR Portables Solar Generator की क्षमता:-
अगर हम इस सोलर जनरेटर की पावर क्षमता की बारे में आपको बताया तो यह सोनल जनरेटर 130 वाट की क्षमता रखता है जो आपके घर में मौजूद सभी डिवाइस को आसानी से हैंडल कर सकता है, इसके साथ ही साथ आपको इस डिवाइस में 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स हैं जो 100 वाट का AC आउटपुट भी आपको मिलता है ।
इस सोलर जनरेटर में आपको Li-Ion बैटरी पैक भी दिया जाएगा , जो आपको लंबे समय तक बिजली उपलब्ध करवाता है , साथ ही साथ आपको इसके साथ एक LED दमदार लाइट भी मुफ्त में दी जाती है जिसका उपयोग आप किसी ट्रिप या फिर पिकनिक पर आसानी से कर सकते हैं । SR Portables Solar Generator को आप यहाँ पर क्लिक करे खरीद सकते है।