मोदी सरकार के ऐलान के बाद इस शेयर लगाई ऊंची छलांग, जल्द शहरो में चलेगी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें.

पर्यावरण के बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक द्वारा चलने वाले वाहनों पर काफी बढ़ावा दिया है जिससे कि भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वाहन हो और प्रदूषण भी कम हो इसी को देखते हुए वर्ष 2018 में शुरू हुई जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Limited) एक ऐसी कंपनी जिसने अपनी इलेक्ट्रिक बसे (Electric bus) बनाने स्टार्ट किया और बसें चलाने के लिए देशभर में Ev charging station स्थापित करने शुरू कर दिए I

जिससे यह कंपनी अपनी बसों की सुविधा देशभर के कोने-कोने तक पहुंचा सके इसी कम को भारत सरकार भी कर रही है इसी के लिए भारत सरकार ने पीएम E bus सेवा को स्टार्ट किया है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


पीएम E बस सेवा क्या है ?

भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट बैठक मैं बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए I इनमें से सबसे जरूरी हम फैसला यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही PM E Bus Sewa के तहत 57613 करोड़ के तहत 10000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मंजूरी प्रस्तावित की है जिससे कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ोतरी हो I

इलेक्ट्रिक चलने से पहले इन बसों का ट्रायल होगा जो भारत के 100 शहरों के अंदर किया जाएगा I जैसे ही मोदी सरकार ने इस एलान सुनाया उधर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में से JBM Auto Limited स्टॉप भी बहुत तेजी से बढ़ने लगा उसे दिन शेयर बाजार बंद होते होते शहर में 12 फीस दी बढ़ोतरी देखने को मिली है I


मोदी सरकार के फैसले पर दिखा स्टॉक मार्केट में उछाल

जैसे ही भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनो बढ़ावा देने के लिए PM E BUS SEWA प्रस्तावित की है तब से इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी कंपनियों के शेयर बढ़ोतरी देखने को मिली है सबसे ज्यादा स्टॉक उछाल देखने को मिला है वह मिला है जेवीएम ऑटो लिमिटेड (JBM AUTO LIMITED) मैं जैसे ही सरकार ने इस सेवा को प्रस्तावित एलान के बाद बुधवार को इस कंपनी के शेयर में 12 फीस दी बढ़ोतरी देखने को मिली

ये भी पढ़े :-

उसी दिन इस कंपनी शेयर का हाई लेवल 1474 तक पहुंच गया था हालांकि शाम होते-होते बाजार में इस शेयर की गति थोड़ी धीमी अवश्य हुई थी लेकिन शेयर बाजार में अच्छा परफॉर्मेंस करने के साथ-साथ यह है 124 से बढ़कर 1474 पर क्लोज हुआ था आगे भी शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि भारत सरकार जब से PM E BUS SEWA का आरंभ किया है तब से सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयर में हलचल मची रखी है I

अगर आपने उस दिन इस कंपनी मैं अपनी शेयर में पैसा इन्वेस्ट किया होता तो आप के पोर्टफोलियो में 12 प्रीति तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती थी ।

पीएम E बस सेवा योजना

भारत सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में प्रस्तावित की गई यह पीएम E बस सेवा योजना के तहत भारत में 10,000 E Bus का प्रस्तावना हुआ है जो भारत के 100 अलग-अलग शहर में जाकर ट्रायल लेंगे अगर यह परीक्षण सही रहा तो इससे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों तथा इलेक्ट्रिक उपकरण और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Leave a Comment