प्रधानमंत्री लोन मुद्रा योजना 2021 क्या है ??

इस योजना का लाभ कैसे ले ? देखे पूरी जानकारी

हमारे समाज के युवा जो अपना व्यवसाय या स्वरोजगार खोलने के लिए , शिक्षा के लिए , कृषि करने के लिए तथा अन्य प्रकार के रोजगार व सेवा के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिया जाता है।

मुद्रा बैंक योजना में एक यह बात भी ही है की इस लोन को तीन भागों में बाटा गया है।

1. शिशु लोन

2. किशोर लोन

3. तरुण लोन

मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन में कितनी राशि दी जाएगी। 

 शिशु लोन

शिशु ऋण में 50 हज़ार तक के ऋण दिए जा सकते हैं| जिसमें 10 से 12% तक की ब्याज दर रखी है ।

मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन में कितनी राशि दी जाएगी। 

किशोर लोन

किशोर ऋण में 50 हज़ार के ऊपर और 5 लाख रुपए तक के ऋण भी दिए जा सकते हैं|इसमें 14 से 17% तक की ब्याज दर होती है।

मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन में कितनी राशि दी जाएगी। 

तरुण लोन

तरुण लोन में 5 लाख रुपय से ऊपर और 10 लाख रुपए तक के ऋण दिए जा सकते हैं|जिसमें 16% ब्याज दर रखी है।

मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन और अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट देखे।