जापान में भूकंप से हुए बड़ी तबाही, अब सुनामी का खतरे का भी अलर्ट जारी 

जापान में आज भूकंप के लगातार 21 झटके आये जिससे बहुत भारी नुक्सान हुआ है।  

भूकंप की तीव्रता 7.6 नापी गयी है। 

जापान में इस तबाही के लिए हेल्पलाइन जारी की गयी है। 

रिपोर्टों के मुताबिक़ अब जापान में सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है। 

स्थानीय मीडिया के ने जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार इशाकावा प्रांत के सुज़ू शहर में भूकंप से कई मकान और बिजली के खंभे गिर गए हैं.

जिससे उस एरिया में 32 हज़ार 500 घरों अँधेरे में डूब गए है 

जापान में आये इस भूकंप से बहुत भारी नुक्सान हुआ है, जो की आप इन फोटो में देख सकते है