UPSC Topper : 8 साल पहले उठ गया था सर से पिता का साया, यूपीएससी टॉपर बनके बेटी ने लौटाई मां की मुस्कान, यहां जानिए गरिमा की सफलता का राज

UPSC Topper Garima Lohia: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के वर्ष 2022 के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है और इस बार एक बार फिर से बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है , इस बार फिर से टॉप 4 पोजीशन पर लड़कियों ने अपना कब्जा बनाए रखा है , रिजल्ट के अनुसार इशिता किशोर टॉपर रही है वहीं सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया रही है, मीडियो रिपोर्ट से बातचीत के अनुसार गरिमा लोहिया ने अपनी तैयारी के बारे में बताया जिससे वह सफल रही ।

 

8 साल  पहले पिता को खो दिया था :-

आपको बता दें कि गरिमा लोहिया बिहार की रहने वाली हैं और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वुड स्टॉक स्कूल से पूरी की है , गरिमा ने लॉकडाउन के समय यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने का निश्चय लिया था और उसी वक्त वह तैयारी में जुट गई थी, गरिमा अपने पहले पहले प्रयास में सफलता हासिल नहीं कर पाई थी परंतु वह अपने दूसरे प्रयास में देश में दूसरे स्थान पर आई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ये भी पढ़े :-

घर पर रह कर की पूरी तैयारी:-

गरिमा ने परीक्षा की पूरी तैयारी अपने घर पर रहकर कि इसके लिए उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए महंगी कोचिंग और बड़े शहरों में जाकर ही पढ़ाई की जाए घर पर है भी पढ़ाई करके सफलता हासिल की जा सकती है।

गरिमा का कहना है कि जहां पढ़ाई में मन लगता है वहीं बैठ कर पढ़ाई करनी चाहिए उन्होंने घर पर रहकर पढ़ाई करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि जब वह डिमोटिवेट फील करती थी तो फैमिली का सपोर्ट पूरा मिलता था जिससे वह आगे बढ़ने के लिए सदा प्रेरित होती थी । गरिमा ने सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखो और ऑनलाइन नोट्स की मदद से खुद की तैयारी की और आज वह सफलता हासिल करके देश का नाम रोशन कर रही है।

 

गरिमा ने अपना यह स्‍ट्रैटजी :-

गरिमा ने बताया कि आज में बहुत खुश हूं कि में एक छोटे से शहर से निकलकर आज अपने बड़े सपने को पूरा कर पाई हूं। गरिमा ने अपनी सफलता के राज को बताते हुए कहा कि मैंने कभी भी टाइम टेबल को फॉलो करके तैयारी नहीं की है कभी दिन में 9 से 8 घंटे तो कभी 2 से 3 घंटे भी पढ़ाई करती थी , गरिमा ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए पढ़ाई में कंसिस्‍टेंसी की आवश्यकता है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!