इस साल November के महीने में साल के सबसे बड़े त्योहार पडे। बच्चों ने नवंबर के महीने में खूब छुट्टियाँ मनाईं। चाहे छुट्टियाँ दीवाली की हो या छठ पूजा की, स्कूल ने बच्चों को काफी छुट्टियाँ मिलीं। इस साल दिसंबर में ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं। जितने भी प्रमुख त्योहार हैं वो सब नवंबर तक खत्म हो चुके हैं। अब बच्चों के मन में ये सवाल है कि दिसंबर की बढ़ती ठंड में उन्हें कितने दिन स्कूल की छुट्टियां मिलेंगी।
दिसंबर की कुछ खास छुट्टियां :-
दिसंबर महीने में ज्यादा अतिरिक्त छुट्टियाँ नहीं हैं। फिर भी छात्रों को कुछ तय छुट्टियाँ मिलेंगी। दिसंबर साल का आखिरी महीना है और साल का आखिरी महीना बिना त्योहारों के खत्म हो जाना असंभव है। दिसंबर में बच्चों को Christmas की छुट्टियां तो मिलती ही हैं साथ ही नए साल की शुरुआत होने की खुशी में 31 दिसंबर को भी स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं। ये हॉलिडे कन्फर्म नहीं होता, ये लोकेशन के हिसाब से हॉलिडे और लोगों के हिसाब से बदलाव हो सकता है।
दिसंबर के महीने में काफी कंपनियां और स्कूल, क्रिसमस से लेकर नया साल तक छुट्टियां रहती हैं।
दिसंबर स्कूल की छुट्टियों की सूची :-
2023 का दिसंबर महीना स्कूली छात्रों के लिए काफी छुट्टियाँ लेकर आया है। 20 दिसंबर 2023 को स्कूल की छुट्टी बच्चों को महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर मिलेगी। क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर 2023 को होगी। साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा। 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जाएगा और स्कूल बंद रहेंगे।
सप्ताहांत सूची दिसंबर 2023 :-
दिसंबर 2023 में त्योहार होल्डिए तो कम हैं लेकिन इस महीने ये छुट्टियां सप्ताहांत के काफी करीब हैं। ऐसे में अगर आप दिसंबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस महीने में आपको कोई मौका मिलेगा। रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियाँ तो हैं ही, साथ ही 2-3 दिन की लगातार छुट्टियाँ भी हैं।
क्रिसमस की पूर्वसंध्या 24 दिसंबर को है, इस दिन रविवार पड़ रहा है। अगले दिन (सोमवार) को क्रिसमस की छुट्टी है। ज़्यादतर कंपनियां और स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। तो आपको 3 दिन की छुट्टी मिलेगी।
नए साल की पूर्वसंध्या भी 31 दिसंबर को है. इस दिन भी रविवार है. अगले दिन 1 जनवरी यानि नए साल का पहला दिन है। इस दिन भी छुट्टियाँ रहेगी। अगर आप कहीं घूमने का प्लान नहीं बना रहे हैं तो ये 2 वीकेंड की छुट्टियों के लिए आपका ट्रिप प्लान बनाने का सही समय होगा।
दिसंबर 2023 में 5 वीकेंड हैं। अधिकांश स्कूलों में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। अगर आपके स्कूल में भी ऐसा है तो बधाई हो, आप का ये महीना खूब छुट्टियाँ होने वाला है।
सर्दी की छुट्टियों की दस्तक :-
भारत के कई राज्यों में तापमान कम हो रहा है। काफ़ी स्टेट्स में बारिश भी देखी गई है। शीतकालीन अवकाश को लेके सरकार की कोई गाइडलाइन नहीं आई है। स्कूलों में अपने हिसाब से भी छात्रों को शीतकालीन अवकाश अनुदान मिलता है। winter vacation की बात करें तो संभावना है कि स्कूल और सरकार दिसंबर के मध्य तक कोई अपडेट दें।