Paytm और SBI ने लॉन्च किया फीचर लोडेड कार्ड ,मिलेगा 75000 Cashback वाउचर के साथ OTT सब्सक्रिप्शन, अब Users को मिलेगा जबरदस्त लाभ

Paytm SBI New Card : देश के जाने-माने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म Paytm और देश के दिग्गज बैंक State Bank of India ने एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है । एसबीआई के साथ पेटीएम के हाथ मिलाने के बाद अब पेटीएम के ग्राहकों को एसबीआई की प्रमुख कार्ड सेवा मिल सकती है , वही नई कार्ड सेवा के दौरान ग्राहकों को कई मुफ्त सुविधा का लाभ मिलेगा ।

 

Paytm के Founder ने दी जानकारी:-

Paytm के Founder CEO Vijay Shekhar ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत अगली भुगतान की क्रांति पर है और आने वाले समय में यह भुगतान का मुहाना बन जाएगा और इस समय क्रेडिट भुगतान प्रक्रिया का विकल्प सबसे बेहतर होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही साथ विजय शेखर ने कहा की पेटीएम क्रेडिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड की साझेदारी के बाद लोगों को नई प्रकार की क्रेडिट कार्ड के साथ  लोगों को नए लाभ का समायोजन मिलेगा , लोग पहले से ही यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब पेटीएम और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के साथ मोबाइल फोन के माध्यम से होने वाले लेनदेन को अधिक बढ़ावा मिलेगा ।

One97 Communications Limited (OCL) एसबीआई कार्ड पेमेंट के साथ हाथ मिला कर Rupye Payment Network पर Paytm SBI card को लॉन्च किया है , इसका मकसद लोगों तक वित्तीय सेवाएं खासकर की कार्ड की सेवाओं तक लोगों तक पहुंचाना है ताकि इकोनामिक की दिशा में एक बड़ा बदलाव आ सकें , वही पेटीएम एसबीआई कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को शुरुआत में कई लाभ देखने को मिलेंगे ।

मिलेगा जबरदस्त cashback benefit:-

पेटीएम एसबीआई कार्ड धारक को किसी प्रकार के भी खर्च पर 2% कैशबैक मिलेगा , खबरों से यह जानकारी पता चली है कि पेटीएम एसबीआई कार्ड धारक अगर वाली वॉलेट रीलोड और फ्यूल खर्च करते हैं तो उन्हें 2% कैशबैक दिया जाएगा वहीं अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मुहैया करवाया जाएगा ।

मिलेगी साइबर धोखाधड़ी  बीमा की सुविधा:-

वहीं अगर एटीएम एसबीआई कार्ड धारक कार्ड की platinum सेवा को लेता है तो उसे इंधन के खर्च पर 1% छूट और  सबसे महत्वपूर्ण सुविधा समान में होने वाले साइबर दोखा घड़ी के लिए 1,00,000 रुपए का साइबर बीमा दिया जाएगा ।

वेलकम गिफ्ट के तौर पर मिलेंगा बेशुमार लाभ:-

पेटीएम एसबीआई कार्ड धारकों को शुरुआत में वेलकम गिफ्ट के तौर पर कई अद्भुत लाभ दिए जाएंगे :-

  • पेटीएम ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री फर्स्ट मेंबरशिप के साथ 75,000 रुपए का विशेष लाभ देगी ।
  • ग्राहकों को मुफ्त में OTT subscription की सेवा मिलेगी ।
  • पेटीएम पर मूवी और अन्य प्रकार की टिकट बुकिंग पर पेटीएम एसबीआई कार्ड के जरिए 3% का कैशबैक दिया जाएगा ।

एसबीआई कार्ड के MD  ने दी जानकारी :- 

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राममोहन राय ने यह जानकारी दी कि युवाओं को डिजिटल प्रणाली से रूबरू कराने और कार्ड की सेवाओं को और अधिक विकसित करने के लिए कार्ड सेवा को सुलभ बना दिया , वही ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल करके अपने खर्चे से अधिकतम मूल्य की प्राप्ति कर पाएंगे और अधिक लाभ उठा पाएंगे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!