SBI MSME SAHAJ: अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे उद्यमियों के लिए एक खास लोन ऑफर लेकर आई है। जिसमें उद्यमियों को मात्र 15 मिनट में लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा। क्योंकि लोन से संबंधित पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है।
इस लोन स्कीम का नाम बैंक ने Sbi Msme Sahaj रखा है, छोटे उद्यमियों को MSME Scheme के तहत 15 मिनट में लोन की सुविधा देने की नई शुरुआत की है। बैंक का ये प्रयास उद्यमियों के लिए काफी लाभदायक होने वाला है, क्योंकि लोन लेने के लिए व्यापारियों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे।
बैंक का शानदार प्रयास :-
बैंक के अनुसार इस योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की तत्कालिक आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करना है। ये प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे छोटे उद्यमियों की जरूरतें जल्दी से जल्दी पूरी हों सकेंगी।
एक लाख रुपए तक का लोन मात्र 15 मिनट में :-
स्टेट बैंक की इस शानदार स्कीम का लाभ लेने के लिए वो सभी छोटे उद्यमी लाभार्थी बन सकेंगे जिनके पास जीएसटी होगा, उनको SBI MSME SAHAJ स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत जीएसटी इनवॉइस के अनुरूप 1 लाख रुपए तक का लोन केवल 15 मिनट में प्राप्त हो जायेगा। लेकिन ये सुविधा केवल उन्हीं छोटे उद्यमियों को मिलेगी, जिन्होंने अभी तक एसबीआई से लोन नहीं लिया हो।
बैंक के इस एप से मिलेगा लोन :-
बैंक के पहले से ही एसबीआई एमएसएमई के ग्राहक एसबीआई के योनो एप से इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा ऐसे नए एसबीआई एमएसएमई ग्राहक भी लाभ ले सकते हैं जो सोल प्रोपराइटर होने के साथ उनका अच्छा करेंट बैंक अकाउंट हो। महत्वपूर्ण बात ये भी है कि इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाला लोन शॉर्ट टर्म के लिए होगा।
बैंक भी होगा ऐसे लाभान्वित :-
बैंक को भी इस एमएसएमई सहज स्कीम से तीन तरह का लाभ हो सकता है। 1- किसी भी एमएसएमई को पूंजी कम समय में उपलब्ध करा देना यानी कुल 15 मिनट में पैसा उद्यमी के पास पहुंच जाएगा, 2- नए एमएसएमई उद्यमियों तक बैंक की पहुंच हो सकेगी, जो अभी तक एसबीआई के ग्राहक नहीं बन पाए थे, 3- बैंक इस एमएसएमई सहज स्कीम के तहत ऑनलाइन बैंकिंग या डिजिटल बैंकिंग को आगे बढ़ा पाएगा।