दो दिन हो सकती है बैंक स्ट्राइक
अगर आपका खाता भी State Bank of India (SBI) में है तो ये आपके लिए खास खबर है। ये जानकारी आपको जाना जरूरी है क्युकी आपके बैंक के जरुरी काम कही अटक ना जाये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आपके बैंक से जुड़े कुछ काम है तो 30 जनवरी के पहले बैंक से जुड़े सभी तरह के काम कराने होंगे। दरअसल, कहा गया है कि इस पब्लिक सेक्टर बैंक में 30 और 31 January को 2 दिन का बैंक स्ट्राइक होने वाला है।
एसबीआई बैंक से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार Union Forum of Bank Unions (UFBU) की तरफ से पूरे देश में स्ट्राइक की घोषणा की गई है। जिसके कारण इन दिन ग्राहको को बैंक के काम में दिक्कत आ सकती है ।

क्यों हो रही है हड़ताल?
सूत्रों के अनुसार 15 जनवरी को UFBU ने कहा था कि बैंक कर्मचारी 11th wage settlement से जुड़े मुद्दे को लेकर 30 और 31 January को 2 दिन का बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे और इसी के साथ ही कई तरह की मांग भी रखी गई है।
हालांकि बैंक ने कहा है कि इससे नॉर्मल काम की कोशिश की जाएगी और यह भी कोशिश की जाएगी कि सेवाएं प्रभावित न हो। फिर भी SBI बैंक के ग्राहक आपके जरुरी काम आज ही पुरे करने की कोशिस करे ताकि आने वाले दिनों में उनके काम में बाधा ना हो।