देश की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रिलायंस डिजिटल ने अपने अप्रैल की पहली सेल का बड़ा ऐलान कर दिया है इस सेल के दौरान सभी खरीदारों को इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बंपर छूट का लाभ मिलेगा , आप रिलायंस डिजिटल के स्थानीय स्टोर और ऑनलाइन स्टोर से भी शॉपिंग करके बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं ।
इन सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर आपको मिलेगी बंपर छूट
रिलायंस डिजिटल भारत का एक इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट है और रिलायंस डिजिटल ने अपने अप्रैल का पहला सेल का बड़ा ऐलान तो किया ही है और रिलायंस डिजिटल ने इसे डिस्काउंट कैंपेन का नाम दिया है मुख्य रूप से आपको बता दें कि रिलायंस डिजिटल का यहां बंपर डिस्काउंट कैंपेन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगा ।
अगर आप भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का मन बना रहे हैं तो यही आपके लिए बेहतरीन मौका है जहां पर आप फाइनेंस और एमआई की सुविधाओं का फायदा उठा कर सस्ते दामों में रिलायंस डिजिटल के इस ऑफर के दौरान शॉपिंग कर सकते हैं ।
इन सभी डिजिटल सामानों पर आपको मिलेगा बंपर लाभ –
बड़े स्क्रीन से लेकर छोटा स्क्रीन टेलीविजन ,5G मोबाइल फोन ,कूलर ,हर प्रकार की एयर कंडीशन ,फ्रिज,वाशिंग मशीन , लैपटॉप ,माइक्रोवेव ओवन।
स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर
रिलायंस डिजिटल के डिस्काउंट कैंपेन के दौरान आपको अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में डिस्काउंट का बंपर ऑफर तो मिलेगा ही परंतु अगर स्मार्ट टीवी की बात की जाए तो अन्य ब्रांड की स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर मिलेंगे –
- TCL 65-इंच Google TV 65P635 टीवी 2 साल की वारंटी और कैशबैक के बाद 44,990 रुपय में मिलेगी ।
- Sony OLED 55A80J टीवी 2 साल की वारंटी और कैशबैक के बाद आपको 114,990 रुपयों में उपलब्ध होगी ।
अन्यथा ग्राहक अन्य यूएचडी टीवी पर ₹60000 तक कई प्रकार के रोमांचक पुरस्कार और कुछ चुनिंदा मोबाइल ब्रांड पर 30% की भी छूट मिलेगी
अन्य प्रोडक्ट पर मिलेगी इतनी छूट
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रिलायंस इंस्टेंट डिजिटल के डिस्काउंट कैंपेन के दौरान लैपटॉप पर 40% की छूट दी जा रही है , वही सबसे फायदेमंद ऑफ़र यह है कि अगर ग्राहक Apple Watch खरीदते हैं तो उन्हें ऑफर के साथ साथ 4999 रुपए का three-in-one चार्जर फ्री में दिया जाएगा ।
HDFC Card पर मिलेगा Discount
रिलायंस डिजिटल डिस्काउंट कैंपेन की तो शुरुआत हो ही गई है और ग्राहकों के लिए यह बात जाना काफी आवश्यक है कि आपको MRP पर तो छूट तो दी ही जाएगी परंतु इसके साथ ही साथ अगर ग्राहक पेमेंट के दौरान एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 7.5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
I am cable TV&broadband operator since 1995.need some electronics&electrical item from your digital mart.