RCDF Recruitment 2021, राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर (RCDF, जयपुर) Apply 503 @ www.rajcrb.rajasthan.gov.in

BPSC Recruitment 2020 – राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर (RCDF, जयपुर) ने एक विज्ञापन जारी करके खाली पड़े आवेदन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती महाप्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सहायक लेखाकार, सहायक डेयरी केमिस्ट, बॉयलर ऑपरेटर, जेईएन , लैब सहायक, डेयरी तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन और अन्य खाली पदों के लिए आवेदन पत्र  मांगे हैं। अगर आप इस नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप आज ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

 

RCDF Recruitment 2021 के अंतर्गत अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो आप 29.01.2021 से 26.02.2021 तक इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।  आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RCDF, जयपुर भर्ती 2021 के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता पद विवरण आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

                               Details of Rajasthan Dairy Recruitment 2021

Organization Name Rajasthan Cooperative Recruitment Board
Job Name General Manager, Deputy Manager, Assistant Manager, Assistant Accountant, Assistant Dairy Chemist, Boiler Operator, JE, Lab Assistant, Dairy Technician, Electrician & Other posts
Total Vacancy 503
Job Location Rajasthan
Starting Date for Submission of online application  29.01.2021
Last Date for Submission of online application  26.02.2021
Official website www.rajcrb.rajasthan.gov.in

अगर आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इस सस्था की आधिकारिक वेबसाइट  www.rajcrb.rajasthan.gov.in इन पर जा सकते हैं। इस साइट पर आपको शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन मोड, शुल्क और आवेदन कैसे करें जैसी जानकारी मिलेगी।

 

शैक्षिक योग्यता :-

  • अगर आप भी इस vacancy के लिए आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके आपको   8th/ Senior Secondary/ Degree/ PG Degree/ MBA/ M.V.Sc./ Engineering/ CA/ICWA/M.Com/ MCA/ M.Sc/ Diploma/ ITI from recognized board or university or institute  से स्नातक/ पास  होना अनिवार्य है।
  • अधिक जानकारी के लिए आप इस vacancy की Advertisement में educational qualification. देख सकते है ।

 

 उम्र सीमा :- 

इस नौकरी के लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए साथ ही age limit and relaxation के लिए आप जॉब का नोटिफिकेशन देख सकते है । 

 

सैलरी:-

अलग अलग जॉब प्रोफाइल के लिए अलग अलग सैलरी है जो की आप निचे लिस्ट में देख सकते है ।

RCDF Vacancy Details

  • राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर के अनुसार जारी किये गयी सुचना में कुल 503 रिक्तियां हैं। इन खाली पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

 

Name of the post No of vacancy
General Manager 04
Deputy Manager 27
Assistant Manager 96
Assistant Accountant 01
Assistant Dairy Chemist 10
Boiler Operator 31
JE 01
Lab Assistant 46
Dairy Technician 31
Electrician 23
Junior Accountant/ Purchase/ Store Supervisor 48
Plant Operator 77
Livestock Supervisor 07
Refrigeration Operator 20
Fitter 15
Welder 06
Helper/ Dairy Worker 27
Dairy Supervisor 13
Village Ext. Worker/ Dairy/ Supervisor 20
Total 503

चयन प्रक्रिया:- 

RCDF में आप की चयन प्रक्रिया Online Exam & Interview/Skill Test के माध्यम से की जाएगी। चयन प्रक्रिया के  अधिक जानकारी के लिए आप इनका ऑप्शन नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

आवेदन कैसे करें:- 

अगर RCDF भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर 26.02.2021  से पहले ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने से पहले आप इनको ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सारी जानकारी प्राप्त कर लें। पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करें। फॉर्म में कोई भी गलती होने पर आपका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।

Application Fee

 

महत्वपूर्ण तिथियां:- 

 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तारीख 29.01.2021
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26.02.2021

 

महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक: –

ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने के लिए यह लिंक ओपन करें  Click here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यह लिंक ओपन करें  Click here
New Requirement 2020  Click here 

 

निष्कर्ष:-

दोस्तों अगर आप  Rajasthan Cooperative Dairy Federation Recruitment 2021 के अंतर्गत नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। आखिरी तारीख खत्म होने से पहले आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment