Petrol Pump Scam 2023 : पेट्रोल पंप वाले इस तरह लूट रहे है आपकी मेहनत का पैसा, इन बातो को ध्यान में रखकर रहे सतर्क, यहां जानिए ठगी का नया तरीका

Petrol Pump scandal 2023 : जब भी हम पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल या फिर डीजल भरवाते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में यह प्रश्न तो अवश्य उठता है कि आखिर यह पेट्रोल या फिर डीजल में किसी प्रकार की मिलावट तो नहीं है , अगर आपके मन में भी इस प्रकार का सवाल उठता है तो आप इस सवाल का जवाब आसानी से खुद ही जान सकते हैं।

आजकल पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल को लेकर कई प्रकार के नए धोखाधड़ी सामने आ रहे हैं वहीं अगर आप भी धोखाधड़ी के पहचान करना चाहते हैं तो आपको पेट्रोल और डीजल  भरवाते  पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी की जांच अवश्य करनी होगी क्योंकि पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी के द्वारा आप उसकी शुद्धता की पहचान कर पाएंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अवश्य चेक करें पेट्रोल और डीजल की Density :- 

मुख्य रूप से आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की शुद्धता की पहचान एक मात्र उसकी डेंसिटी से ही की जा सकती है इस प्रकार अब अब जब भी पेट्रोल पंप पर जाएं तो पेट्रोल पर लगी मशीन जिससे आप अपने वाहन में तेल भरवा रहे हैं उस पर पेट्रोल की डेंसिटी पर अवश्य ध्यान दें ।

ताजा खबर:-

इस प्रकार पता चलेगी पेट्रोल और डीजल की शुद्धता:-

दरअसल सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की शुद्धता की पहचान करने के लिए पेट्रोल और डीजल का एक स्टैंडर्ड डेंसिटी वैल्यू निर्धारित किया गया है , आइए जानते हैं सरकार द्वारा निश्चित पेट्रोल और डीजल का स्टैंडर्ड डेंसिटी वैल्यू :-

  • पेट्रोल = 730 से 800 kg/m3 शुद्धता डेंसिटी वैल्यू
  • डीजल = 830 से 900 kg/m3 शुद्धता डेंसिटी वैल्यू

मुख्य रूप से आपको बता दें कि अगर आप पेट्रोल या डीजल भरवाते हुए अब पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी की जांच कर रहे हैं तो आप को इस बात का पता होना चाहिए कि अगर डेंसिटी का वैल्यू कभी कम या फिर ज्यादा होता है और इसका प्रमुख कारण तापमान होता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी में बदलाव तापमान की वजह से होता है । वही सभी पेट्रोल पंप पर हर सुबह पेट्रोल पंप की डेंसिटी की जांच करके अपडेट की जाती है।

 

इस प्रकार करें मिलावट की पहचान :-

अगर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे हैं और पेट्रोल की डेंसिटी वैल्यू कम है तो अवश्य पेट्रोल में मिलावट है और अगर मिलावट वाला पेट्रोल अपने वाहन में भरवाते हैं तो इसका असर आपके इंजन और आपकी वाहन के माइलेज पर पड़ेगा इसलिए अब से हमेशा डेंसिटी की जांच के बाद ही पेट्रोल और डीजल को  भरवाए।

Image Source- Aajtak.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!