Onion Price Hike: दिवाली नजदीक आ रही है और बढ़ते प्याज के दम आम आदमी के मुंह पर थप्पड़ की तरह चुभ रहे हैं , दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है , अगर दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत की बात करें तो दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत 65 से ₹80 प्रति किलो तक देखी जा रही है । वही बता दे की मदर डेयरी जिसके दिल्ली एनसीआर में 400 से अधिक सफल स्टोर है यहां पर खुदरा प्याज की कीमत 67 रुपए किलो चल रही है ।
ई-कॉमर्स साइट बिग बॉस्केट पर प्याज की कीमत 67 रुपए प्रति किलो चल रही है और ओटिपी पर ₹70 किलो वही वेंडर मार्केट में ₹80 प्रति किलो प्याज की कीमत चल रही है । अगर प्याज की कीमतों का एवरेज देखे तो प्याज की कीमत 65 रुपए प्रति किलो से ₹80 प्रति किलो चल रही है ।
दो दिनों में प्याज के कीमतों में बढ़ोतरी :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि बुधवार को दिल्ली की मदर डेयरी सफल स्टोर पर प्याज 54 से 56 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे लेकिन दो दिनों में ही प्याज की कीमत 11 से 12 रुपए बढ़कर 65 से 67 रुपए प्रति किलो प्याज की बिक्री हो रही है , वहीं अगर शनिवार को अखिल भारतीय प्याज की औसत खुदरा कीमत 45 रुपए देखी गई , परंतु अधिकतम कीमत ₹80 प्रति किलो और दिल्ली में ₹75 प्रति किलोग्राम प्याज के भाव चल रहे हैं ।
ये भी पढ़े :-
- IRCTC लेकर आया है 7 दिन का बेहतरीन केरल टूर🏝️ पैकेज✈️, इस पैकेज मिलेगी फ्लाइट से यात्रा की सुविधा ..
- PM मोदी का बड़ा ऐलान, इस राज्य के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब से हर साल मिलेंगे ₹12000 रुपए की राशि
- जनरल टिकट वालो के लिए बेहतरीन सुविधा, अब नहीं करना होगा टिकट के लिए भीड़ का सामना, घर बैठे चुटकियो में करे बुक
- Google Pay चलने वालो की हुए मौज, अब गूगल पे देगा 15000💸💸 तक का लोन, इस आसान तरीके से करे अप्लाई
आज के दिनों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का बड़ा कारण गया है कि बाजारों में प्याज की आपूर्ति कम हो रही है और त्योहारों के कारण बाजारों में प्याज की मांग भी काफी अधिक बढ़ रही है, वही पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि प्याज के उत्पादन में कमी आ रही है जिस वजह से प्याज के कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है ।
₹25 किलो बिक रहा बफर प्याज :-
जानकारी के लिए बता दे कि अगस्त के महीने में 22 राज्यों के कई स्थानों में करीब 1.7 लाख टन प्याज को बफर किया गया था , और इसके बाद अब प्याज को रिटेल मार्केट में उतर जा रहा है , बफर प्याज को सहकारी निकायों के द्वारा ₹25 किलो की दर से बचा जा रहा है और दिल्ली के रिटेल मार्केट में भी बफर प्याज की कीमत ₹25 प्रति किलो चल रही है ।