लगातार स्कैमर्स की तादाद इतनी बढ़ गई है कि कोई नौकरी का ऑफर देकर लोगों को लूट रहा है तो कोई लिंक पर क्लिक करवा कर बैंक अकाउंट खाली कर रहा है, जब तक आम आदमी की समझ में पूरा स्कैम आता है तब तक उसके बैंक अकाउंट के पूरे पैसे खाली हो जाते हैं , यह सारे स्कैम तो ठीक थे लोगों को इसकी कम से कम कुछ जानकारी तो थी परंतु दिल्ली में एक नए स्कैम का मामला दर्ज हुआ है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं ।
3 मिस्ड कॉल और बैंक अकाउंट खाली :-
दरअसल दिल्ली की एक वकील महिला के साथ एक ऐसी घटना घटी की पलक झपकते उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो गया , 35 वर्ष से महिला वकील ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे एक नंबर से तीन बार मिस कॉल आए परंतु उसने कॉल का जवाब नहीं दिया कुछ समय बाद उसने कॉल बैक किया और पता चला कि वह एक डिलीवरी बॉय का नंबर था जो कि उसके घर पर पार्सल पहुंचने के लिए पता पूछ रहा था वहीं इसके थोड़ी देर बाद ही उसके बैंक से लगातार पैसे काटने शुरू हो गए , और फिर इस महिला वकील ने साइबर सेल और बैंक में अपनी शिकायत को दर्ज किया ।
मामले पर जांच अधिकारी का जवाब :-
मामले की पूरी जांच करते हुए साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने ना हीं व्यक्ति को कोई ओटीपी जारी किया और ना ही अपनी किसी भी तरह की कार्ड डिटेल्स शेयर की और अगर इसके बावजूद बैंक से पैसे खाली हुए हैं तो इसका पूरा कारण है कि पीड़िता के साथ (SIM Swap Scam) हुआ है। साइबर अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्कैमर आपकी सिम की डुप्लीकेट सिम निकलवा लेते हैं और आपकी सभी जानकारी को चुरा कर आपका बैंक अकाउंट सफाचट करते हैं ।
स्कैमर ने इस्तेमाल की फोन की सभी जानकारी :-
साइबर अधिकारियों ने महिला के फोन की जांच की तो पता चला कि स्कैमर ने महिला कि स्विम स्वैप करने के बाद महिला के ब्राउजिंग हिस्ट्री को देखा गया तो उसमें ऐसे लिंक और वेबसाइट का इस्तेमाल किया गया था जिसका उपयोग महिला ने नहीं किया था , साइबर अधिकारियों को ब्राउजिंग हिस्ट्री में फेंसिंग लिंक और यूपीआई रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिखा , ऐसी बात है कि स्कैमर ने महिला के सिम को स्वीप करने के बाद उसकी निजी जानकारी को निकालने की कोशिश की और सारी जानकारी फिर मिटा दी ।
स्कैमर से बचाव के लिए बरते सावधानियां :-
साइबर सिक्योरिटी की ओर से स्कैमर से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी की कुछ सलाह संदेश दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपना बैंक अकाउंट को खाली करने से बच सकते हैं :-
- अगर आपका सिम कार्ड बार-बार काम करना बंद कर दे तो जल्द अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को इसकी जानकारी दें ।
- अपनी पर्सनल जानकारी गलती से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें ।
- किसी भी कॉल पर अपनी जरूरी जानकारी शेयर ना करें जब तक आप यह पुख्ता न कर ले कि वह आपका कोई अपना है ।