LPG Subsidy Yojana :आम आदमी को बड़ी राहत ,मोदी सरकार ने फिर से शुरू की एलपीजी सब्सिडी, अब प्रति सिलेंडर मिलेगी 200 रुपए सब्सिडी..
LPG Subsidy Yojana : सरकार के द्वारा एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है इस बार प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की समय सीमा को एक बार फिर से 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम के बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
मुख्य रूप से सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति एलपीजी गैस सब्सिडी को प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर 200 रुपए कर दिया है , यह सब्सिडी पूर्ण रूप से 14.2 किलो के 12 गैस सिलेंडर के लिए दी जाएगी , 1 मार्च वर्ष 2023 के तहत 9.59 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत लाभ उठाया था ।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत मिलेगा फायदा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये अर्थात वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है । इस योजना के तहत लाभार्थियों की प्रति एलपीजी सब्सिडी सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगी , मंत्री के द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एलपीजी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवल योजना लोगों को एलपीजी की कीमत से राहत दिलाने का बचाव करेगी ।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की औसत एलपीजी खपत वर्ष 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 3.68 कर दी गई है , अन्यथा सभी पीएमयूवाई उपभोक्ता को प्रति एलपीजी सब्सिडी का लाभ होगा ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ग्रामीण और गरीब वंचित परिवार बनाने के लिए स्वच्छ इंधन और लिक्विड एलपीजी पेट्रोलियम गैस का उपयोग कर सकें इसलिए मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया गया था ।