Life Insurance Corporation of India Loss : जहां हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंस कर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप Adani group को अब तक सबसे बड़ा नुकसान हुआ है और वही Adani group कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाली कंपनियों में से एक LIC कंपनी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।
अडानी ग्रुप में लगातार गिरावट के चलते देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी Life Insurance Corporation of India को महज 50 दिनों में लगभग 50000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है ।
50 दिन पहले LIC का कुल निवेश
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पता चला है कि LIC कंपनी ने Adani group मैं भारी भरकम निवेश किया हुआ है । वहीं अगर देखा जाए तो 31 दिसंबर वर्ष 2022 को LIC का दिग्गज निवेश मूल्य 82,970 करोड रुपए था , जो फरवरी 2023 तक कम हो कर 33,242 रह गया । इस प्रकार अगर देखा जाए तो LIC को 50 दिनों के भीतर 49,728 करोड रुपए का नुकसान हुआ था ।
अडानी के साथ साथ LIC के शेयरों में गिरावट
अडानी ग्रुप में लगभग LIC ने सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट किया हुआ है , इनमें से कुछ Adani Enterprises, Adani Green Energy, Ambuja Cements and ACC ,Adani Ports, Adani Total Gas, Adani Transmission है। शेयरों में लगातार गिरावट होने से वित्त मंत्रालय के विशिष्ट अधिकारियों का कहना है बाजार में निवेशकों के मूल्य बढ़ते और गिरते रहते हैं । हाल ही में LIC के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को 585.70 रुपए के स्तर पर कंपनी का कारोबार चल रहा है ।
ये भी पढ़े :-
- अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18000 करोड़ डुबोए, 2 दिन में हो गया है बुरा हाल
- आज की नई जानकारी यहाँ देखे।।।