LIC Jeevan Pragati : LIC ने लांच किया जबरदस्त प्लान, रोजाना ₹200 की बचत से मिलेंगे 28 लाख ! हर 5 साल में बढ़ेगा सुरक्षा कवच

LIC Jeevan Pragati :  देश की जानी-मानी बीमा कंपनी LIC बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए छोटे फंड से लेकर बड़े फंड के बीमा प्लान लेकर आते हैं , ऐसी ही एक और गजब की स्कीम लेकर LIC आ गया है , और जीवन बीमा की इस पॉलिसी का नाम – एलआईसी जीवन प्रगति (LIC Jeevan Pragati) है जिसमें आप मात्र हर रोज  ₹200 की बचत करके 28 लाख रुपए का सकते हैं । वही आप भी एक जीवन बीमा में पॉलिसी के बारे में सोच रहे हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है ।  

 

LIC Jeevan Pragati : आयु सीमा :- 

LIC प्रगति योजना के तहत आपको शानदार फायदे देखने को मिलेंगे वहीं इस पॉलिसी में आप बचत करके 28 लाख का फंड इकट्ठा कर सकते हैं और इस तहत आपको बता दे की एलआईसी के लिए मिनिमम आयु सीमा 12 वर्ष से 45 वर्ष सुनिश्चित की गई है ।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

इस प्रकार इकट्ठा होगा 28 लाख का फंड :- 

अगर बात की जाए तो इस जीवन बीमा प्रगति योजना के तहत कोई भी पॉलिसी धारक रोजाना ₹200 जमा करता है यानी कि महीने का 6000 और सालाना 72,000 रुपये जमा होते हैं वहीं 20 साल बाद यह रकम बढ़ाकर 14,40,000 रुपए निवेश हो जाता है और समय के साथ यह फंड बढ़कर 28 लख रुपए हो जाता है ।   

 

ये भी पढ़े :-

 

5 साल में बढ़ता है रिस्क कवर :- 

जीवन बीमा प्रगति योजना की खासियत यह है कि इस योजना में निवेश करने वाले पॉलिसी धारक हर 5 वर्ष में रिस्क कवर को बढ़ा सकते हैं जो की स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है , आसान भाषा में आपको समझे तो आपके द्वारा जमा किया गया अमाउंट हर 5 साल में बढ़ता है , वही इस योजना में डेथ कवर का भी फायदा है । 

Leave a Comment