LIC एजेंट और कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है, दरअसल वित्त मंत्रालय की ओर से जीवन बीमा निगम के एजेंट और कर्मचारी के ग्रैच्यूटी सीमा एवं पारिवारिक पेंशन में वृद्धि एवं कई कल्याणकारी उपाय को सोमवार को मंजूरी दे दी है जिसका बड़ा लाभ LIC एजेंट एवं कर्मचारियों को मिलेगा ।
मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बयान :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार LIC एजेंट एवं कर्मचारी के लिए कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रैच्यूटी सीमा मैं की गई वृद्धि एवं पारिवारिक पेंशन की समान दर के द्वारा सुनिश्चित है ।
ग्रैच्यूटी सीमा में बढ़ोतरी :-
LIC एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा को ₹300000 से बढ़कर ₹500000 कर दिया गया है और इससे पीछे केंद्र सरकार का प्रमुख मकसद कामकाजी परिस्थितियों एवं कार्यकारी लोगों को पूरा लाभ देना है । वर्तमान में किसी भी एजेंसी के एजेंट अपने कार्य को पूरा करने के बाद नवीनीकरण कमीशन के लिए पत्र नहीं होंगे , वहीं सरकार की ओर से , एजेंट के सावधि बीमा कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपए कर दी गई है , इससे एजेंट के परिवार को काफी लाभ मिलेगा ।
सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि एजेंट के परिवार के लिए 30% सामान्य दर पर पारिवारिक कल्याण पेंशन को मंजूरी मिल गई है , वहीं सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार 13 लाख एजेंट और एक लाख कार्यकारी एजेंट इस नए नियमों से काफी अधिक लाभान्वित होंगे , जो LIC के विकास और भारत बीमा विकासशीलता के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
वही जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की 1956 में 5 करोड़ की शुरुआती पूंजी में स्थापित के साथ 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परी संपत्ति आधार है ।