July Month Bank holiday : जुलाई महीने में लगभग 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक कर्मचारियों की हुए बल्ले बल्ले, यहां देखे पूरी लिस्ट

जून का महीना खत्म होने में महज एक दिन बचा हुआ है , और नया महीना यानी कि जुलाई महीना नए बदलाव के साथ शुरू होने ही वाला है , वही हर महीने की तरह जुलाई महीना वर्ष 2023 की हॉलिडे लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी कर दी गई है।

RESERVE BANK OF INDIA ने दी जानकारी :-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में लगभग 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे , इन 15 दिनों के हॉलीडे लिस्ट में विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजन त्योहार और साथ ही साथ रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार अवकाश भी शामिल किया गया है , हालांकि बैंक के हॉलीडे के दौरान भी ऑनलाइन सर्विस हर दिन जारी रहेंगी ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जाने से पहले जरूर चेक करें लिस्ट:-

अगर आपको जुलाई के महीने में बैंक संबंधित कोई जरूरी कार्य है तो इसे जल्द निपटाने में ही आपकी समझदारी होगी , क्योंकि जुलाई महीने में बैंक लगभग 15 दिनों के लिए बंद रहेगा , यह बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं । जुलाई महीने में आप जब भी बैंक के कार्य के लिए जाए तो आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट को एक बार चेक जरूर कर लें।

ये भी पढ़े :-

  • अब दिल्ली में घर लेने का सपना होगा पूरा, DDA Flat Schemes में मिल रहे है 10 लाख में फ्लैट😱, कल से बुकिंग स्टार्ट, ऐसे करे अप्लाई

RBI द्वारा जारी July holiday list:-

तारीख दिन कारण स्थान
02 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
05 जुलाई बुधवार गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर
06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस मिजोरम
08 जुलाई दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
11 जुलाई मंगलवार केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई गुरुवार भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे मेघालय
21 जुलाई शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम
22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 जुलाई शुक्रवार आशूरा जम्मू और श्रीनगर
29 जुलाई शनिवार मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह

 

प्रकार मिलेगी हर महीने बैंक हॉलिडे की जानकारी :-

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने बैंक हॉलिडे लिस्ट अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट करता है अगर आप हर महीने की हॉलिडे लिस्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो https://m.rbi.org.in//Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको हर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट आसानी से प्राप्त हो जाएगी ।

 

बैंक हॉलीडे में करें इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल :-

अगर आपको बैंक हॉलिडे के दिन बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना जरूरी कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं क्योंकि बैंक हॉलिडे के दौरान भी बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग 24×7 आपके लिए चालू रहती हैं ।

Leave a Comment