Jio ने चालू की अपनी Finance Services, कस्टमर्स की हुए मौज, पहले दिया सस्ता इंटरनेट, अब मिलेगा सस्ता लोन !

JIO :  देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने लोगों को सस्ती मोबाइल और इंटरनेट सेवा दे कर अपना दबदबा तो जमा ही लिया है , वहीं अब मुकेश अंबानी ने लोगों को सस्ते में घर और कर दिलाने की ठान ली है, बस बस ज्यादा खुश मत होइए !आपको बता दे कि मुकेश अंबानी की नई नवेली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस होम और कार लोन सेक्टर में बड़ी एंट्री मार रही है ।

 

Jio Finance Services :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की हाल ही में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री के एजीएम के दौरान यह ऐलान किया था कि जल्द ही वह जिओ फाइनेंस कंपनी को फाइनेंस और इंश्योरेंस एवं लोन के तौर पर उतरेंगे , वही खबरों से पता चला है कि जिओ फाइनेंस कर लोन और होम लोन के सेक्टर में पूरी एक ब्रांच उतरने वाली है । वहीं अब जिओ फाइनेंस कंपनी का पूरा टारगेट अपनी सभी ब्रांच से  लोगों की फाइनेंस जरूरत को पूरा करके एक कंपलीट फाइनेंस कंपनी बनना है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

मार्केट में हलचल मचाने आ रही है जिओ फाइनेंस कंपनी :- 

मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्री के इतिहास में हमेशा ही इन्होंने ऐसी इन्नोवेटिव चीजों को लांच किया है जिसने मार्केट में तहलका मचा दिया है वहीं उदाहरण के रूप में जिओ टेलीकॉम उसके बाद रिलायंस रिटेल का एक्सपेंशन है, वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से जियो कंपनी अपनी नई कंपनी जिओ फाइनेंस को उतार कर नए-नए इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स लाकर मार्केट में फाइनेंस कंपनियों को तगड़ा टक्कर देगी ।

 

जिओ फाइनेंस देगी पर्सनल लोन :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की जिओ फाइनेंस कंपनी पहले ही पर्सनल लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स के लिए लोन की पेशकश कर चुकी हैं, साथ ही अब इनका पूरा फोकस बिजनेस और मर्चेंट लोन पर बना हुआ , इसके साथ ही साथ कंपनी  कार लोन, 2-व्हीलर लोन, होम लोन और अन्य लोन प्रोडक्ट सेगमेंट को लेकर मार्केट में उतारने का प्रयास कर रही है ।

 

जल्द होगा जियो डेबिट कार्ड लांच :-

फाइनेंस कंपनी की यूनिट ने देश के लगभग 24 बीमा कंपनी के साथ टाइप कर लिया है जो जिओ फाइनेंस यूनिट के बीमा को बेचने का कार्य करेंगे , पेमेंट डिवीजन ने बिल पेमेंट सर्विस , और बैंक डिविजन बैंक को दोबारा लॉन्च दिया है साथी अब कंपनी जल्द ही जिओ फाइनेंस डेबिट कार्ड को लॉन्च करेगी ।

Leave a Comment