IGNOU Recruitment 2023 :इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एक बड़े आमंत्रण के साथ जूनियर असिस्टैंट कम-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के लिए 102 पदों की वेकन्सी निकली है। इस अवसर पर आवेदन करने का समय 21 दिसंबर 2023 तक है, और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में इग्नू द्वारा निर्धारित 50 जूनियर असिस्टैंट सह टाइपिस्ट और 52 स्टेनोग्राफर के पद हैं। आवेदकों से सिफारिश है कि वे पहले एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं और भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, फिर ही आवेदन करें। आइए, इग्नू भर्ती की बारे में कुछ शर्तें लेते हैं।
इग्नू भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण Dates:-
- ऑनलाइन आवेदन की शुरआत: 01-12-2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21-12-2023
- आवेदन में संशोधन की तिथि: 22-12-2023 से 25-12-2023
- परीक्षा तिथि: एनटीए जल्द ही ऐलान करने वाला है।
IGNOU Recruitment में कितनी है वेकन्सी :-
- कुल वेकन्सी: 102 पद
- जूनियर असिस्टैंट-कम-टाइपिस्ट (JAT) के लिए: 50 पद
- स्टेनोग्राफर के लिए: 52 पद
क्या होगी वेतन (सैलेरी) ?
जूनियर असिस्टैंट के लिए मासिक 19900-63200 रुपए का वेतन स्तर-2 के अनुसार दिया जायेगा। स्टेनोग्राफर के लिए मासिक 25500-81100 रुपए की बिच मिल सकता है।
आयु सीमा :-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 27 वर्ष (JAT के लिए) होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर के लिए अधिकतम आयु लिमिट 30 वर्ष है, और आरक्षित वर्ग को छूट भी मिलेगी।
आवेदन शुल्क :-
अनारक्षित, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए हैं। ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी वालो को आवेदन के लिए 600 रुपए देने होंगे। दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं लगेगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Official Websites :-
गर आप भी IGNOU यूनिवर्सिटी जूनियर असिस्टेंट सह-टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर की Vacancy के लिए apply करना चाहते हो तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ and https://curect.ntaonline.in/ पर जाकर apply कर सकते हो।