फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है और अगर आप इस फेस्टिवल सीजन अपने घर नई बाइक लाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें की सीजन को ध्यान में रखते हुए Honda ब्रांड ने अपने ग्राहकों के लिए नए एडिशन को लांच किया है , होंडा की मशहूर बाइक Honda SP125 पर राइड करने वाले सभी राइडर्स के लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि Honda SP125 की नई सुपर स्पोर्ट्स एडिशन को लांच किया है । तो चलिए अब आपको होंडा के नई सुपर स्पोर्ट्स एडिशन के बारे में जानते हैं ।
SP125 New Sports Edition :
अगर हम होंडा की नई SP125 New Sports Edition के बारे में बात करें तो अपनी इस नई एडिशन बाइक में कॉस्मेटिक बदलाव किया है , और यह बाइक रेगुलर एडिशन से पूरी तरह से अलग है , हालांकि कंपनी ने इसमें मैकेनिक रूप से किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है ,
SP125 New Sports Edition के बारे में बात करते हुए मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंधक अध्यक्ष एवं सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि शुरुआत से ही Honda SP125 कंप्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के चलते शुरू से फेमस रहा है , वही नई स्पोर्ट्स एडिशन अपनी स्टाइलिश डिजाइन और कई आकर्षक फीचर्स से लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा।
SP125 New Sports Edition की कीमत :
अगर हम SP125 New Sports Edition की कीमत के बारे में बात करें तो जिस प्रकार से नई इस स्पोर्ट्स बाइक एडिशन को आकर्षित रूप से तैयार किया गया है वहीं इसकी शुरुआती कीमत 90,567 रुपए सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़े :-
- सोने की कीमत में भारी गिरावट, 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या खरीदारी का है सही मौका ?
- मोदी सरकार ने की बड़ी घोषणा, जनता की हुए की बल्ले-बल्ले, अब मात्र 600 रुपए में मिलेगे गैस सिलेंडर
- रेलवे ने निकली बेशुमार भर्तीया, 10 वीं पास भी कर सकते है आवेदन, इस तारीख से पहले कर ले आवेदन
SP125 New Sports Edition: आकर्षक फीचर्स:-
होंडा की नई स्पोर्ट्स एडिशन में कई आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं की रेगुलर होंडा SP125 से पूरी तरह अलग है , अगर स्पोर्ट्स एडिशन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एलईडी एलईडी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जो की राइडर्स को गियर पोजीशन स्पीड और भी कई जानकारियां देता है , पहले की ही तरह 123.94 cc की क्षमता का सिंगल- सिलेंडर PGM-FI इंजन मिलता है ,जो कि 10.7 hp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है ।
मिलेगी 10 साल की वारंटी :-
होंडा कंपनी अपनी इस नई स्पोर्ट्स एडिशन में अन्य साइकिल की तरह इसमें भी 7 साल की बाइक वारंटी दे रहा है , अलावा इसमें 3 साल की एक्सीडेंट वारंटी की भी गारंटी दी जाती है , वही इस बाइक को खरीदने का फायदा यह है कि इसमें ग्राहकों को कुल मिलाकर 10 साल की वारंटी मिलती है ।