Haryana Birth Certificate Form PDF Download | Janam Praman Patra Download Haryana 2024

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF | Janam Praman Patra Download Haryana | Birth Certificate Form PDF| जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म हरियाणा 2024

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Birth Certificate Form PDF Download :- जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो बच्चे के जन्म के समय से 21 दिनों के अंदर बनवाया जाता है , जन्म प्रमाण पत्र कई सरकारी कामों में इसका उपयोग किया जाता है ।  हरियाणा सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी किया है जिसमे व्यक्ति की जन्म दिनांक ,आयु , लिंग ,जाति,जन्म स्थान,माता पिता का नाम आदि इस प्रमाण पत्र में उल्लेख किया गया है ।

भारतीय संविधान के अधिनियम 1969 में जन्म प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। जन्म प्रमाण पत्र नगर पालिका ,नगर निगम , नगर परिषद आदि में बनवाया जाता है जैसा आपका क्षैत्र । (गाव ,क़स्बा ,या शहर ) ऑनलाइन हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म Download करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप प्राप्त कर सकते है । 

 

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ 2024 –

Haryana Birth Certificate Form PDF Download:
 लेख  हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र 2024
 भाषा   हिंदी
 सम्बंधित विभाग   राजस्व विभाग
 लाभार्थी   राज्य के निवासी
लाभ कई प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए
पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड  Haryana-Birth-Certificate-Application-Form
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

Haryana Birth Certificate का उद्देश्य –

  1. शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए
  2. कई कानूनी दस्तावेजों के आवेदन के लिए।
  3. सामाजिक लाभों का दावा करना।
  4. पासपोर्ट या ड्राइवर लाइसेंस या पीए के लिए आवेदन के लिए।
  5. वोटर id में नाम जुड़वाने के लिए

 

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड की कॉपी
  2. राशन कार्ड की कॉपी
  3. हॉस्पिटल संबंधित दस्तावेज जिसमें बच्चे के जन्म के समय व तिथि दर्शित हो

 

Haryana Birth Certificate Form PDF Download /ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करके Haryana Birth Certificate Form PDF Download  कर सकते है

आवेदन फॉर्म में बच्चे के जन्म से सम्बंधित सारी जानकारी और माता-पिता से सम्बंधित भी पूछी है सभी जानकारी सही व अच्छे से भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज साथ में संलग्न करके आवेदन फॉर्म को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय में और शहरी क्षेत्र में स्थानीय नगर परिषद् या नगर निगम आदि जगह पे जाकर जमा करा दे। 

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमनें आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ के बारे में और साथ ही Haryana Birth Certificate Form PDF Download 2024 कैसे करना है के बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इससे शेयर करे।

2 thoughts on “Haryana Birth Certificate Form PDF Download | Janam Praman Patra Download Haryana 2024”

Leave a Comment