सभी किसान इस बात को तो अच्छे से जानते ही होंगे कि रबी फसल से अधिक खरीफ फसल को सिंचाई की जरूरत होती है , हालांकि किसान संसाधनों की उचित कमी के कारण सही रूप से सिंचाई की प्रक्रिया नहीं कर पाता है , इन सभी कारणों से इसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ता है , परंतु अब किसानों की सिंचाई समस्या का समाधान सरकार की ओर से कर दिया गया है , किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान राशि दी जाएगी ।
मिलेगा सिंचाई अनुदान का फायदा :-
दरअसल बिहार सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान राशि देने का बड़ा फैसला लिया गया है , बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार किसान डीजल पंप सेट से सिंचाई अनुदान राशि के लिए 22 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं , और सरकार की इस डीजल अनुदान राशि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा इसलिए देर ना करें और जल्द ही सिंचाई अनुदान राशि के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें ।
सिंचाई के लिए डीजल की खरीद पर किसानों को बिहार सरकार दे रही है अनुदान । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है, दिए गए वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।https://t.co/wtQeZ15tnJ https://t.co/XfWWzCwaAy
अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 18001801551 पर संपर्क करें।@Agribih… pic.twitter.com/jkTuySxmo4— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 23, 2023
खरीफ फसल के लिए जरूरी है सिंचाई :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि डीजल पंपसेट से तिलहनी, दलहनी ,मौसमी सब्जी, सुगंधित पौधे, औषधि के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपए की अनुदान राशि सुनिश्चित की गई है , वहीं अगर खरीफ फसल की बात की जाए तो 8 एकड़ की भूमि पर प्रति सिंचाई ₹750 अनुदान राशि सुनिश्चित की गई है साथ ही साथ किसानों को ₹75 प्रति डीजल के हिसाब से अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ।
ये भी पढ़े :-
- किसानो के लिए आयी खुशखबरी,पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त हो गयी जारी,यहाँ से चेक करे लिस्ट
- अब बिजली के बिल से छुटकारा, सिर्फ 500 रुपये में लगाएं सोलर प्लांट, यहां करें ऑनलाइन आवेदन
- सरकार की तरफ से किसानों को सुनहरा तोहफा , इस स्कीम के तहत मिलेंगे 15 लाख रुपए , जल्द करें आवेदन
- किसानों की लगी लॉटरी ! मुफ्त में देसी गाय🐄 के साथ साथ हर महीने मिलेंगे 900 रुपए , देखे पूरी जानकारी
22 जुलाई से शुरू अनुदान पंजीकृत प्रक्रिया :-
सरकार के द्वारा अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए पंजीकृत हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और अनुदान राशि पंजीकृत प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है , वही किसानों को डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए पंजीकृत की प्रक्रिया को पूरा करना होगा सत्यापन के बाद किसानों के खातों में अनुदान राशि दी जाएगी वहीं पंजीकृत प्रक्रिया के वक्त अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी सही से भरना काफी जरूरी होगा।
इस प्रकार करे पंजीकृत प्रक्रिया पूरी :-
बिहार सरकार अपनी डीजल अनुदान योजना का लाभ गैर रैयत और रैयत दोनों किसानों को इसका फायदा होगा । वही पंजीकृत प्रक्रिया के वक्त रैयत किसानों को लगान की रसीद अपलोड करनी होगी , वहीं दूसरी ओर जमीन पर खेती करने वाले किसानों को वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच,पंचायत समिति ,जांच वार्ड सदस्य, एक के द्वारा कृषि सत्यापन दिया जाएगा । अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट Or Https://Dbtagriculture.Bihar.Gov.In पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।