Salary Hike : अगर आप एक सरकारी बैंक कर्मचारी है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बैंक कर्मचारियों को जल्द ही बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिल सकती है इस मामले में सरकार की ओर से कुछ खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं । दरअसल वित्त मंत्रालय की ओर से इंडियन बैंक एसोसिएशन IBA से इस मामले में बातचीत का आदेश जारी कर दिया है , उम्मीद जताई जा रही है कि इस फैसले से बैंक कर्मचारियों की अधिक सैलरी का रास्ता आसानी से खुल जाएगा ।
वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी :-
वित्त मंत्रालय की ओर से बैंक कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन से बातचीत को 1 दिसंबर 2023 तक पूरा करने के आदेश दिए गए हैं , गौरतलब है कि प्राइवेट सेक्टर बैंक के कर्मचारियों का वेतन एग्रीमेंट 1 नवंबर 2022 को समाप्त हो चुका है , इन परिस्थितियों में सरकार लगातार बैंक कर्मचारियों के वेतन का सहयोग करने वाले प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है ।
वित्त मंत्रालय की ओर से इंडियन बैंक एसोसिएशन को जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया कि बैंक कर्मचारियों के वेतन में उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है , और इन परिस्थितियों में सरकार को इंडियन बैंक एसोसिएशन पर पूरा विश्वास है कि वह अन्य यूनियन से बात करके समझौते तक पहुंचने में मदद करेगा , साथ ही साथ सरकार ने पत्र में यह भी लिखा कि वेतन बढ़ोतरी करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाए कि सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी बैंकिंग इंडस्ट्री के बाकी इकाइयों को देखते हुए सुनिश्चित की जाए ।
ये भी पढ़े :-
- Reliance Jio का बड़ा धमाका, मात्र ₹999 में ले आइए Jio का 4G फ़ोन, Unlimited calling के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
- PNB Bank Property Auction : सस्ते में खरीदे मकान-दुकान पंजाब नेशनल बैंक कर रहा है देश भर में प्रॉपर्टी की बड़ी नीलामी
- सस्ता होगा रेलवे का सफर,वंदे भारत ट्रेन के साथ AC चेयर का किराया होगा कम, यहां जानिए कितनी मिलेगी छूट
- HDFC बैंक में Data Entry Job का नोटिफिकेशन जारी 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई
पीटीआई ने खबर में दी जानकारी :-
पीटीआई की खबर के अनुसार ऐसा कहा गया कि वित्त मंत्रालय ने एक सीनियर अधिकारी को सरकारी कर्मचारियों के वेतन के मामले को दिसंबर से पहले सुलझाने की तैयारी कर रखी है , वित्त मंत्रालय लंबे समय से लंबित इस वेतन के मामले को जल्द सुलझाना चाह रही है, ताकि कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए और सरकार ने इंडियन बैंक एसोसिएशन भविष्य में वेतन संबंधित सभी बातचीत सही समय पर की जाए।
कर्मचारियों का रखा जाएगा पूरा ख्याल :-
खबरों के अनुसार ऐसा पता चला है कि पीटीआई से एक बैंक अधिकारी की बातचीत के दौरान यह बताया गया है कि बैंकिंग व्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है , ऐसे में कर्मचारियों को बेहतर सैलरी और कामकाज का माहौल देना काफी बड़ा लक्ष्य है , साथ ही साथ सीनियर अधिकारी ने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन का मुद्दा बड़ा काफी जटिल है इसमें बैंक की कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है ।
बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी में क्यों लगा इतना लंबा समय :-
यह बात तो आप सभी अब तक जानी चुके होंगे कि बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी में काफी लंबा वक्त या फिर कह सकते हैं कि इसके पीछे एक लंबा इतिहास छिपा हुआ है , बैंक के वेतन में बढ़ोतरी करना एक काफी जटिल और लंबी प्रक्रिया है , पहले इस तरह के समझौतों में लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लगता था परंतु तत्काल परिस्थितियों को देखते हुए यह पता चला है कि वर्ष 2020 में बैंक कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि में कुल मिलाकर 3 वर्ष का समय लगा था जिसमें कर्मचारियों के वेतन में 15% की वृद्धि की गई थी ।