Gold Price : हम आपको बता दे की सोने और चांदी के दामों में सराफा बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसके मुताबिक अब सोने की कीमत 58800 और चांदी 69800 के लगभग कीमत है. पिछले 3 महीनों में सोने की कीमत में ₹2700 भारी गिरावट देखी गई है पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे आइए जानते हैं-
Mcx प्लेटफार्म पर सोने के दाम कम हुए हैं :-
MCX प्लेटफार्म पर सोने की कीमत में 0.06 % की गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण सोने की कीमत 10 ग्राम ग 58,870 रुपये प्रति मार्केट में दर्ज किया गया दूसरी तरफ चांदी में 0.18 % गिरावट आई है ऐसे में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 69850 रुपये लेवल पर है.
दुनिया के बाजार में सस्ता हुआ सोना-चांदी :-
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है ताकि हम आपको बता दें कि कॉमैक्स इंटरनेशनल सोने चांदी के बाजार में सोने का भाव गोल्ड का भाव 1950 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया है और जहां तक चांदी की बात है तो उसकी भी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है आज के समय में मार्केट में चांदी 22.65 डॉलर प्रति औंस लेवल पर आ गया है
3 महीने में 2700 रुपये सस्ता हुआ सोना :-
आपको बता दें 15 मई को सोने का भाव 61567 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, आज 11:30 बजे एमसीएक्स पर गोल्ड 58,887 के लेवल पर है. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमतों में पिछले 3 महीने में करीब 2700 रुपये की गिरावट आ गई है.
सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें :-
आप मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले देखना होगा कि उस पर हॉलमार्क लिखा हुआ है कि नहीं इसके लिए आप सरकारी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है इसका नाम ‘BIS Care app’ है इसके माध्यम से आप सोने की सुविधा जांच कर सकते हैं कि यह असली है नकली और अगर कोई भी आपको समस्या आ रही है तो आप इस एप्स में उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं
ये भी पढ़े :-
- महिलाओ के लिए खुशखबरी, MSSC स्कीम में मिल रहा है जबरदस्त ब्याज, आज ही खुलवाए अकाउंट..
- Post Matric Scholarship : छात्रों के लिए खुशखबरी, 10वीं पास को छात्रों मिलेंगे 10-10 💸💸💸रुपये की प्रोत्साहन राशि
- मात्र 16850 रुपए 😱में करे 9 दिनों के लिए IRCTC🚆 दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा🔥
- LIC की इस धमाकेदार पॉलिसी में मिलेगा दुगुना लाभ💸💸, Death Claim पर मिलेगा 125%😱 का भुगतान..