IPL season 16 : अब नहीं लेना होगा हॉट स्टार प्लान ,करोड़ों जियो यूजर देख पाया फ्री में आईपीएल..

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि जल्द ही आईपीएल का 16 वां सीजन शुरू होने हैं, आईपीएल का नया सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होगा , इस बार आईपीएल देखने वालों के लिए खुशखबरी है आईपीएल देखने वाले लोग अब आईपीएल जिओसिनेमा पर देख पाएंगे , इसमें आपको सारे फीचर्स देखने को मिलेंगी जैसे कि आप आईपीएल मैच को 360° एंगल में देख पाएंगे और आपको आईपीएल मैच 12 भाषाओं में देखने को मिलेगा ।

 

जैसे कि आप सभी पहले आईपीएल मैच हॉटस्टार पर देखते थे परंतु अब आप आईपीएल मैच जिओसिनेमा पर भी देख पाएंगे क्योंकि जिओसिनेमा ने 5 साल के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं , इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी, जिओसिनेमा पर आप मुफ्त में बेहतरीन क्वालिटी में आईपीएल मैच देख पाएंगे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जियो और स्टार टीवी नेटवर्क ने खरीदे  टीवी राइट्स

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि जिओ ने टीवी के डिजिटल राइट्स 20,500 हजार करोड़ रुपए में खरीदा थे, स्टार टीवी ने 23,575 करोड़ मैं डिजिटल टीवी राइट्स खरीदे गए , भारत के बाहर भी टीवी राइट्स को खरीदा गया है ,BCCI ने कुल 48,390 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए IPL राइट्स को बेच दिया है । टीवी यूजर्स स्टार टीवी 1 ,3 पर आईपीएल मैच  देख पाएंगे वहीं जिओ सिनेमा पर पूरा टूर्नामेंट को देख पाएंगे ।

 

इंटरनेट पर देखे फ्री में आईपीएल टूर्नामेंट

जानकारी आप सभी को बता दें कि BCCI ले इस बार जिओसिनेमा को फ्री में आईपीएल दिखाने की परमिशन दे दी है, जिओसिनेमा पर आप आईपीएल के 74 मैच फ्री में देख पाएंगे । अगर हम हॉटस्टार की बात करें तो लोगों को आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता था परंतु अब जिओसिनेमा पर आईपीएल फ्री में देखने को मिलेगा ।

एक मैच के लिए लगेगा 2GB डाटा

जिओ की ओर से ऐसा बताया गया है कि आईपीएल देखने के लिए यूजर्स के मोबाइल पर कम से कम 2GB डाटा होना ही चाहिए क्योंकि पूरा आईपीएल मैच देखने के लिए यूजर्स का 2GB डाटा खर्च होगा , वही अगर हम आपको बताएं तो भारत में 1GB डाटा ₹14 का मिलता है और 2GB डाटा के लिए ₹28 लग जाएंगे ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.