India-Maldives Controversy : जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लक्ष्यदीप के दौरे पर थे , और लक्षद्वीप के दौरे के बाद प्रधानमंत्री ने हमारे देश के सभी देशवासियों से लक्षद्वीप में आने के लिए प्रेरित किया, वहीं मालदीप के सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों ने प्रधानमंत्री जी की इस टिप्पणी पर कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं, इसके बाद पूरे सोशल मीडिया से लेकर हर जगह #MaldivesBoycott काफी अधिक ट्रेंड कर रहा है ।
वहीं इसके बाद भारतीय ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने 11 जनवरी गुरुवार को दोहराया गया की 8 जनवरी को लिया गया फैसला अभी कायम रहेगा और हमारे प्लेटफार्म से मालदीप के लिए की जाने वाली सभी बुकिंग को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
‘नेशन फर्स्ट, बिजनेस लेटर’ ने भी की चर्चा :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की नेशनल फर्स्ट बिजनेस लेटर की ऑफिशियल रिलीज पर ट्रैवल कंपनी का कहना है कि हमें हमारे भारत के तटो पर काफी गर्व है हमारे भारत में 7500 किलोमीटर तट रेखा मौजूद है , जिसमें लक्षद्वीप जैसी अंडमान, गोवा ,करेला जैसी जगह शामिल है। वही हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री के लिए की गई मालदीप के अधिकारियों और मंत्रियों द्वारा आपत्तिजनक बातें देखते हुए हमने मालदीप की यात्रा को सस्पेंड करने का रुख अपनाया है ।
मुनाफा कमाने से बढ़कर है “हमारा देश” :-
EaseMyTrip का कहना है कि हमने 8 जनवरी से मालदीप जाने वाली सभी यात्राओं को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है , वहीं उन्होंने कहा कि मुनाफा कमाने से कई अधिक ऊपर हमारे लिए हमारा देश है देश के सम्मान की बात हो तो मुनाफा काफी छोटा शब्द साबित होता है, सोशल मीडिया के साथ-साथ हम भी हमारे देश के लिए एक जुट रहे।
वही आप सभी को बता दे की EaseMyTrip उन कंपनियों में शामिल है जिसने लक्षद्वीप और मालदीव विवाद के बाद तुरंत ही अपने देश के सपोर्ट में मालदीप जाने के लिए सभी यात्राओं को सस्पेंड करने का फैसला लिया ।
लक्षद्वीप-मालदीप पूरा विवाद :-
दरअसल लक्षद्वीप उसे समय स्पॉटलाइट पर आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के पहले सप्ताह में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे उन्होंने देश में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा की लोगों को घूमने के लिए लक्षद्वीप जाना चाहिए । इसके पास सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लक्ष्यदीप के तटो की तुलना मालदीप के खूबसूरत तटो से कर दी ।
इसके बाद मालदीप के कुछ मंत्रियों ने इसमें मिर्च मसाला लगाकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी दी, वही आप सभी को बता दे की मालदीप के डिप्टी मंत्री मरियम शिउना उन नेताओं में शामिल है जिन्होंने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया और हमारे भारत देश पर आपत्ति जनित टिप्पणियां भी की , और इसके बाद हमारे भारत देश में बॉयकॉट ट्रेंड पर आ गया और लोगों के बीच में भारत के सम्मान की बात आ गई ।
भारतीय टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा :-
अब लगातार भारत की सभी टूरिज्म भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए और भारतीय तट रेखा को लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाने में लगे हुए हैं वहीं देखा जाए तो हमारे भारत देश में लक्षद्वीप, अंडमान ,गोवा, केरल जैसी कई खूबसूरत जगह शामिल है , आने वाले दिनों में लोग भारत से मालदीप घूमने नहीं जाएंगे बल्कि मालदीप और अन्य जगह से लोग लक्षद्वीप में घूमने आएंगे ।