DA HIKE : केंद्र कर्मचारियों की होगी बल्ले – बल्ले, दशहरे फेस्टिवल पर होगी सैलरी में दमदार उछाल !

DA HIKE : भारत देश में अब बस कुछ दिनों में ही त्यौहारी सीजन का शुरुआत हो गयी है, वही त्योहारों के सीजन को लेकर न केवल आम आदमी बल्कि नौकरी पेशा वाले लोग भी जोरों शोरो से लगे हुए हैं, वही अपने घर से दूर रहने वाले नौकरी पेशा वाले लोगों ने छुट्टी के लिए ईमेल करना शुरू कर दिया है और इस इंतजार में बैठे हैं कि जल्द वह अपने घर जाकर त्योहारों को अपने परिवार के साथ जगमगाते हुए मनाए, वही इस त्योहारी बेला में केंद्र कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होने वाला है ।

DA बढ़ोतरी का तोहफा :-

इस बार छमाही का DA त्योहारी सीजन में बढ़ाया जा सकता है, DA बढ़ाने की चर्चा काफी तेजी से चल रही है वहीं सरकार के DA बढ़ोतरी के बाद लगभग एक करोड़ केंद्र कर्मचारियों और पेंशनधारियों को इसका फायदा होगा, इसके अलावा सरकार के द्वारा अटके हुए एरियर भी इस बार क्लियर हो सकते हैं, वैसे तो DA की बढ़ोतरी को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है परंतु मीडिया न्यूज़ में इसको लेकर जोरों शोरों से खबरें चल रही है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

कितनी हो सकती है DA में बढ़ोतरी :-

मीडिया रिपोर्टर्स में चल रही खबरों के अनुसार या अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों के DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है , इसके बाद केंद्र कर्मचारियों का DA बढ़कर 46% हो जाएगा , वहीं कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी के बाद उनकी बेसिक सैलरी में अच्छी उछाल देखने को मिलेगी ।

सालाना दो बार DA में बढ़ोतरी :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की सातवें वेतन के नियमों अनुसार साल में दो बार  केंद्र कर्मचारियों के DA मैं बढ़ोतरी की जाती है , जिसकी दर 1 जनवरी और 1 जुलाई को लागू की जाती है , वही आप सभी को बता दे की आखिरी बार दरें मार्च में जारी की गई थी , वहीं अब कर्मचारियों को अगली छमाही में में DA बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है ।

DA Calculation :-

केंद्र सरकार के द्वारा बेसिक सैलरी में DA में चार प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद बेसिक सैलेरी कैलकुलेशन को अगर आप समझना चाहते हैं तो इस प्रकार समझ सकते हैं अगर आपकी बेसिक सैलरी 30000 है तो उसे पर 4% का DA यानी की 1200 रुपए की वृद्धि होगी , और इस प्रकार हर साल 14000 रुपए का इजाफा होना संभव है । इसके अलावा सरकार केंद्र कर्मचारियों का बकाया DA एरियर भी दे सकती है ।

Leave a Comment