राष्ट्रपति के द्वारा जारी किया गया नया बिल ,सरकारी जमीन पर खेती करने वाले किसानों को मिलेगा मालिकाना हक

भारतीय देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में पंजाब सरकार के एक बिल को मंजूरी दे दी है , और अब यह बिल पारित हो गया है और कानून बन गया है , इस नए कानून के तहत अब 11,200 लोगों को संपत्ति पर मालिकाना हक मिलेगा । पंजाब में रहने वाले भोंदेदार, बुटेमार, दोहलीदार, इंसार मियादी ,मुकर्ररिदार, मुंधिमार, पनाही कदीम, सौंजीदार,तारदकार समुदायों को मुख्य

रूप से संपत्ति अधिकार मिल गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

सरकारी जमीन को बहुत पहले से कर रखा था काबिज

पंजाब के कई वर्गों के लोग कई पीढ़ियों से राज्य के करीब 4000 एकड़ जमीन पर काबिज थे , परंतु अब उचित रूप से मुआवजे के भुगतान के बाद इन लोगों को जमीन का मालिकाना हक दे दिया गया है , इस बिल को पंजाब सरकार ने विधानसभा के द्वारा वर्ष 2020 में पास कर दिया था , और आम आदमी पार्टी के द्वारा भी इस बिल को मंजूरी मिल गई थी परंतु इस बिल को पूरी तरह से वर्ष 2023 में राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी दे दी गई है और यह कानून के रूप में पारित हो गया है ।

 

कमजोर वर्ग के लोग आर्थिक और सामाजिक रुप से होंगे सशक्त

इस कानून के द्वारा  भूमि जोतने वाले लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जाएगा , अगर हम आसान भाषा में आपको पता है तो यह कस्तकार पीढ़ी दर पीढ़ी इस जमीन पर काबिज थे , क्योंकि वे जमीन के पंजीकृत मालिक नहीं थे इस कारण वर्ष ना उन्हें संस्थानों से ऋण मिलता था और आपदा के समय में राहत भी प्राप्त नहीं होती थी । परंतु अब राष्ट्रपति के द्वारा इस नियम को कानून बनाने के बाद अब भूमि जोतने वाले काबिज जमीनों को उनका मालिकाना हक दे दिया जाएगा ।

 

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!