Bank Loan : इन बैंको ने ग्राहकों को दिया झटका, Loan लेना हुआ महंगा.

अगर आप भी लोन लेकर अपने सपनों को साकार करना चाहते हो तो सावधान हो जाएगा क्योंकि इस महीने कुछ बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट (Loan Interest rates) में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी की है।  इसका सीधा असर लोन पर पड़ेगा जिससे लोन महंगा हो जाएगा I

आपकी सार्वजनिक क्षेत्र में जो लोन देने वाली  बैंक है जैसे ऋण दाता केनरा बैंक ने अगस्त महीने की 12 तारीख से होम लोन दरो और शिक्षा लोन दरो (Loan Interest rates) और अन्य सभी लोन ऋण दरो में बढ़ोतरी की है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगस्त 2023 महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK), बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), और अन्य भारतीय बैंको ने फंड आधारित MCLR ( Loan Interest rates) सीमांत लागत में काफी वृद्धि देखने को मिली है I जिसका सीधा कर बैंक से लोन लेने वाले कस्टमर पर पड़ेगा।

बैंक की नई लोन दरे-Bank Loan Interest Rate :-

12 अगस्त से लोन प्रोवाइड करने वाली बैंक में बहुत ही बड़े बदलाव किए गए हैं जो लोन रेट है उस पर काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है

12 अगस्त से की गई नई बढ़ोतरी के बाद केनरा बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर ( लोन रेट) 7.95% है, जबकि केनरा बैंक का 1 महीने का एमसीएलआर (MCLR)  8.05% है. छह महीने का एमसीएलआर 8.50 है, जबकि तीन महीने का एमसीएलआर 8.15% है।

1 साल की अवधि के लिए बैंक का एमसीएलआर 8.70% है यह जो Loan Rate लागू होगा I वह 12 मार्च से किए गए सभी लोन  पर लागू होता है इस नए नियम का असर सीधा लोन लेने वाले पर पड़ेगा उसकी मासिक EMI  को ना बढ़कर उसकी लोन डेट बढ़ा दी जाएगी।

बैंकों का नया लोन रेट सूची-Loan Interest Rate List

बैंक लोन में नए नियम के बदलाव के साथ सभी बैंकों ने अपनी अपनी उधार दर सूची में बदलाव किए हैं जैसे

  • HDFC Bank लोन रेट

HDFC BANK बैंक ने नई चुनिंदा बरसों पर लोन रेट की सीमांत लागत पर 15 फ़ीसदी बढ़ोतरी की है हालांकि 1 वर्ष से अधिक समय बालों के लिए MCRL ( लोन रेट) अपरिवर्तित रहेंगे |

  • BOI का लोन रेट

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने ऋण पर लोन रेट सीमांत लागत पर आधारित MCRL (Loan Rate) मे संशोधन किया है बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार संशोधित ब्याज दर 1 अगस्त से प्रभावी है ।

  • BOB लोन रेट

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) का एमसीएलआर (Loan Rate) 8.25 फीसदी जो कि 1 महीने का है 3 महीने का 8.25 फीसदी जो कि 12 अगस्त 2023 से लागू होगा है।

  • ICICI Bank लोन रेट

आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI BANK) बैंक ने भी इस बार अपनी 5 अंक की बढ़ोतरी की है official वेबसाइट के अनुसार बैंक का लोन रेट 8.40 फ़ीसदी तथा 3 महीने का लोन रेट 8.40 % और 6 महीने का 8.80% कर दिया गया है I

भारत में जो बैंक लोन देती है उन बैंकों का लोन रेट (Loan Interest Rate in August) काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है अगर आप भी लोन लेना चाहते हो तो आप लोन रेट को ध्यानपूर्वक पढ़ें इस Article में दिया गया लोन रेट (Loan rate ) सभी बैंकों की official वेबसाइट से लिया गया है I

Leave a Comment