Bank Crisis 2023 : लगातार बढ़ रहा है बैंकिंग संकट, बुरी तरह टूटे बैंक के शेयर, डूबने की चरम सीमा पर है एक और बैंक

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट लगातार यूरोप में बढ़ता ही जा रहा है और एक बार फिर से एक और बैंक , जिसका नाम डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) और यह बैंक क्रेडिट डिफॉल्टर हो रहा है । बैंक ने जिन क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस किया था उनकी डिफॉल्टर रेट 4 साल से बढ़ाकर 4 साल से हाई लेवल पर कर दी । क्रेडिट डिफॉल्टर के बाद बैंक में निवेश करने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में दिखी तेजी

मुख्य रूप से आपको बता दें डॉयचे बैंक का सीडीएसी एक तरह का इंश्योरेंस ही है जो कंपनी के बॉन्डहोल्डर्स को डिफॉल्ट से बचने के लिए कवर प्रदान करता है । स्टैंडर्ड एंड पुअर मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार डॉयचे बैंक का क्रेडिट स्वैप वर्ष 2019 में 200 था वहीं कुछ दिनों क्रेडिट स्वैप में 142 पॉइंट की तेजी दर्ज की गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बदलाव के बावजूद नहीं दिखे सुधार के हालात

जानकारों के अनुसार पता चला है कि डॉयचे बैंक लंबे समय से निवेशकों की नजर थी और जिस तरह बैंक क्रेडिट सुइस संकट में फंसा है और उसी प्रकार आगे बढ़ रहा है , डॉयचे बैंक मैं कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं वर्किंग सिस्टम को भी बदला गया है परंतु इसके बावजूद इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है ।

 

अमेरिका पर गहरा संकट

अमेरिका में बैंक संकट आने पर अब तक 2 बैंकों पर ताला लग गया है और अन्य कई बैंकों पर संकट का खतरा मंडरा रहा है । यह जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और डूबने के बाद अन्य कई बैंक इस संकट की चपेट में आ सकते हैं।

 

ब्याज दर की अधिकता से स्थिति खराब

अमेरिका के सिलीकान वैली बैंक की डूबने की मुख्य वजह ब्याज की दरों में लगातार बढ़ोतरी ही बताई जा रही है जिससे बैंक की स्थिति खराब होती जा रही थी । कुछ दिनों पहले ही चीन सेंट्रल बैंक की ओर से यह बताया गया कि अमेरिका के सिलीकान वैली बैंक के डूबने के बाद या पता चला है कि विकसित देश मैं बढ़ते ब्याज दरें किस प्रकार से ब्याज दर इक्नॉमी को प्रभावित कर रही है ।

 

ये भी पढ़े :- 

 

Image credit -theeconomictimes.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!