जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट लगातार यूरोप में बढ़ता ही जा रहा है और एक बार फिर से एक और बैंक , जिसका नाम डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) और यह बैंक क्रेडिट डिफॉल्टर हो रहा है । बैंक ने जिन क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस किया था उनकी डिफॉल्टर रेट 4 साल से बढ़ाकर 4 साल से हाई लेवल पर कर दी । क्रेडिट डिफॉल्टर के बाद बैंक में निवेश करने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में दिखी तेजी
मुख्य रूप से आपको बता दें डॉयचे बैंक का सीडीएसी एक तरह का इंश्योरेंस ही है जो कंपनी के बॉन्डहोल्डर्स को डिफॉल्ट से बचने के लिए कवर प्रदान करता है । स्टैंडर्ड एंड पुअर मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार डॉयचे बैंक का क्रेडिट स्वैप वर्ष 2019 में 200 था वहीं कुछ दिनों क्रेडिट स्वैप में 142 पॉइंट की तेजी दर्ज की गई है ।
बदलाव के बावजूद नहीं दिखे सुधार के हालात
जानकारों के अनुसार पता चला है कि डॉयचे बैंक लंबे समय से निवेशकों की नजर थी और जिस तरह बैंक क्रेडिट सुइस संकट में फंसा है और उसी प्रकार आगे बढ़ रहा है , डॉयचे बैंक मैं कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं वर्किंग सिस्टम को भी बदला गया है परंतु इसके बावजूद इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है ।
अमेरिका पर गहरा संकट
अमेरिका में बैंक संकट आने पर अब तक 2 बैंकों पर ताला लग गया है और अन्य कई बैंकों पर संकट का खतरा मंडरा रहा है । यह जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और डूबने के बाद अन्य कई बैंक इस संकट की चपेट में आ सकते हैं।
ब्याज दर की अधिकता से स्थिति खराब
अमेरिका के सिलीकान वैली बैंक की डूबने की मुख्य वजह ब्याज की दरों में लगातार बढ़ोतरी ही बताई जा रही है जिससे बैंक की स्थिति खराब होती जा रही थी । कुछ दिनों पहले ही चीन सेंट्रल बैंक की ओर से यह बताया गया कि अमेरिका के सिलीकान वैली बैंक के डूबने के बाद या पता चला है कि विकसित देश मैं बढ़ते ब्याज दरें किस प्रकार से ब्याज दर इक्नॉमी को प्रभावित कर रही है ।
ये भी पढ़े :-
- इस बैंक की FD पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, मात्र 181 दिन में, देखे पूरी जानकारी
- अब बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलना हुआ आसान, आधार कार्ड से सिर्फ 5 मिनट में खुलेगा ऑनलाइन खाता
- क्या करे अगर आपने गलती से कर दिया है गलत Account में पैसा ट्रांसफ़र, जाने बैंक की नयी सुविधा के बारे मे..
- PhonePay यूजर्स के लिए नई खुशखबरी, अब यूज़र विदेशों में भी यूपीआई के जरिए कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
Image credit -theeconomictimes.com