कई वर्षों के बाद देश के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने वाला है , जी हां आपने सही सुना ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त 2023 को भारत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला को रखेंगे , आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने देश के प्रमुख स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला को सुनिश्चित कर दिया है जिसके बाद देश के कई रेलवे स्टेशन की दशा पूरी तरह से बदल जाएगी ।
देश के कितने राज्यों में कितने स्टेशन का होगा पुनर्विकास:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि देश के 508 स्टेशन 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में फैले हुए हैं , 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए सरकार द्वारा सुनिश्चित कुल लागत 24,407 करोड़ सुनिश्चित की गई है । आपको किस राज्य में कितने स्टेशन का पुनर्विकास होगा इसकी लिस्ट के बारे में बताते हैं :
- झारखंड – 20
- आंध्र प्रदेश – 18
- तमिलनाडु – 18
- हरियाणा – 15
- कर्नाटक – 13
- असम – 6
- बिहार – 3
- केरल – 2
- ओडिशा – 25
- पंजाब – 22
- गुजरात – 21
- तेलंगाना – 21
- झारखंड – 20
- आंध्र प्रदेश – 18
- उत्तर प्रदेश – 55
- राजस्थान- 55
- बिहार – 49
- महाराष्ट्र – 44
- पश्चिम बंगाल – 37
- मध्य प्रदेश – 34
बनाया जाएगा शॉपिंग मॉल से लेकर बच्चों का प्ले एरिया :-
स्टेशन के पुनर्विकास में सभी स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा स्टेशन में शॉपिंग मॉल से लेकर बच्चों के प्ले एरिया भी होगा और एक्सीलेटर एवं लिफ्ट की भी सुविधा दी जाएगी , आधुनिक तरीके के फूड लाउंज फूड कॉर्नर और भी कई प्रकार की सुविधाएं देखने को मिलेंगे ।
ये भी पढ़े :-
- Vande Bharat sleeper train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन🚄🚅 को 15 अगस्त को दिखाई जाएगी हरी झंडी.
- ट्रेन टिकट होने के बावजूद देना पड़ सकता है प्लेटफार्म पर भारी जुर्माना😱, जान लीजिए रेलवे का यह नियम !
- मात्र 16850 रुपए 😱में करे 9 दिनों के लिए IRCTC🚆 दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा🔥
कचरे को री-साइकिल और बारिश के पानी का होगा री-यूज :-
रेलवे स्टेशन पुनर विकास परियोजना के तहत स्टेशन पर जमा होने वाला ढेरों कचरे को डंप करने की जगह रीसायकल कर के प्रयोग में लाया जाएगा , इसके अलावा बारिश के पानी का भी री यूज होगा ।
दिव्यांगों के लिए बनाई जाएगी बेहतर सुविधा :-
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद रेलवे स्टेशन पर हर यात्री के एंट्री पर हाईटेक स्कैनर से उसकी जांच की जाएगी, इसके साथ ही साथ दिव्यांगों के लिए कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल आधुनिक सुविधाओं सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ।
स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के सफल होने के बाद भारत के कई राज्यों में हर स्टेशन एक विदेश स्टेशन की तरह आलीशान देखने को मिलेगा ।