जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों मैं भारी गिरावट के साथ साथ भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी (जीवन बीमा निगम ) को भी बड़ा झटका लगा है । हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला है कि अडानी ग्रुप की शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है, और इससे जीवन बीमा निगम के 18300 करोड रुपए डूब गए हैं ।
रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अडानी कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है साथ ही साथ इस शुक्रवार को 20 फ़ीसदी की गिरावट आई है जिसकी वजह से सूचीबद्ध कंपनी का मूल्यांकन बाजार में 4.17 लाख करोड़ रुपए घट गए हैं , और इसका असर काफी अधिक गौतम अडानी कि ग्रुप पर पड़ा है साथ ही साथ भारत के प्रतिष्ठित जीवन बीमा निगम कंपनी पर भी इसका भारी असर हो रहा है
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में जीवन बीमा निगम का कुल निवेश 27 जनवरी 2023 को घट कर 62,621 हो गया है इससे पहले 24 जनवरी 2023 को 18,647 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ।
यह बात आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2022 तक जीवन बीमा निगम के पास अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी मैं कुल 1% से अधिक के हिस्सेदार है ।
जरुरी जानकारी :– SBI बैंक के ग्राहक के लिए जरुरी खबर, बैंक स्ट्राइक के कारण प्रभावित होंगी सेवा
एफपीओ एवं एलआईसी का दावा है कि गौतम अडानी ग्रुप के 20 हजार करोड़ के एफपीओ पर एलआईसी ने 37 मिलियन डॉलर खर्च है, इस निवेश के बाद कंपनी में इनकी 4.23% की हिस्सेदारी हो गई है । जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इसमें एफपीओ एवं एलआईसी सहित 33 संस्थागत निवेशक शामिल है , इसमें अबू धाबी , एवं अल मेहवर कमर्शियल जैसे नाम शामिल है ।

बीएसई पर अदानी टोटल गैस के 20% शेयर टूटे ,अडानी ट्रांसमिशन के 19.99 फीसदी,अडानी ग्रीन एनर्जी के 19.99 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 18.52,अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 16.03 फीसदी की गिरावट आई है ।
केवल इतना ही नहीं अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 17.16 ,एसीसी के शेयर में 13.04 काफी अधिक गिरावट आई है इसके साथ केवल 2 दिनों के अंदर ही गौतम अडानी ग्रुप के बाजार मूल्यांकन में (एमकैप) 4,17,824.79 करोड रुपए घर चुके हैं , 2 दिनों में ही इतने अधिक शेयरों में गिरावट होने के कारण न केवल गौतम अदानी ग्रुप पर बल्कि भारत की प्रतिष्ठित जीवन बीमा निगम पर भी इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है ।
जरुरी जानकारी :- “सहारा इंडिया क्लेम को लेकर सेबी ने जारी किया है नया हेल्पलाइन”